Maharashtra Politics: महाराष्ट्र सरकार में जारी सियासी भूचाल के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार एक्शन के मोड़ में आ गए हैं. शरद पवार ने वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निकाल दिया है. यही नहीं एनसीपी चीफ ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री को तौर पर शपथ लेने वाले 9 बागी विधायकों की एसेंबली से सदस्यस्ता खत्म करने के लिए विधासंभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है. शरद पवार ने ट्वीट कर बताया कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल का नाम NCP पार्टी के सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश दिया गया है.
Sharad Pawar, National President of Nationalist Congress Party (NCP) orders the removal of the names of Sunil Tatkare and Praful Patel from the Register of Members of NCP Party for "anti-party activities". pic.twitter.com/lrUAoDhU5o
— ANI (@ANI) July 3, 2023
शरद पवार ने इन विधायकों को अयोग्य करार देने के लिए विधानसभी अध्यक्ष को लिखा पत्र-
- धर्मरावबाबा भगवंतराव अत्राम
- अदिति सुनील तटकरे
- हसन मियालाल मुश्रीफ
- धनंजय पंडितराव मुंडे
- संजय बाबूराव बनसोडे
- अनिल भाईदास पाटिल
- अजीत अनंतराव पवार
- छगन चंद्रकांत भुजबल
- दिलीप दत्तात्रेय वालसे पाटिल
वहीं, NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष होने के नाते मैंने महाराष्ट्र( प्रदेश अध्यक्ष) की ज़िम्मेदारी सुनील तटकरे को देने का फैसला किया है....अनिल भाईदास पाटिल को हमने फिर से महाराष्ट्र विधानसभा में NCP का मुख्य सचेतक नियुक्त किया है.
#WATCH राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष होने के नाते मैंने महाराष्ट्र( प्रदेश अध्यक्ष) की ज़िम्मेदारी सुनील तटकरे को देने का फैसला किया है....अनिल भाईदास पाटिल को हमने फिर से महाराष्ट्र विधानसभा में NCP का मुख्य सचेतक नियुक्त किया है: NCP नेता प्रफुल्ल… pic.twitter.com/UCMvqVOjg6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2023
सुनील तटकरे ने कहा कि मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है. मैं महाराष्ट्र में पार्टी को मज़बूत करूंगा. मैंने पार्टी के सभी नेताओं को विश्वास में लिया है. मैंने सभी विधायकों और ज़िला परिषद नेताओं की बैठक भी बुलाई है.
Source : News Nation Bureau