Ajit Pawar: महाराष्ट्र विधानसभा को लेकर सभी पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. इस बीच एनसीपी नेता शरद पवार ने न्यूज एजेंसी एनआई को दिए गए इंटरव्यू में लाडली बहन योजना को लेकर बड़ी बता कह दी है. उन्होंने महायुति सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहन योजना को गेम चेंजर बता दिया और कहा कि हम प्रदेश में 175 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.
गेम चेंजर साबित होगी लाडली बहन योजना
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि लाडली बहन योजना की वजह से कहीं महाराष्ट्र का कर्नाटक जैसा हाल तो नहीं होगा, फंड खत्म तो नहीं हो जाएगा तो इसका जबाव देते हुए पवार ने कहा कि मैंने 10 साल यहां का बजट पेश किया है. पिछले साल भी हमने 6 लाख 10 करोड़ का बजट पेश किया. हर साल हमारा बजट 8-10 प्रतिशत बढ़ जाता है. हम कोई भी गलत काम नहीं कर रहे हैं और सही से आगे बढ़ रहे हैं.
देश को राहुल गांधी की जरूरत है- पवार
राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में युवा बेरोजगारी से परेशान है और महाराष्ट्र की सारी इंडस्ट्री गुजरात चली जाएगी, तो महाराष्ट्र के युवाओं को दूसरे प्रदेश में जाकर बंधुआ मजदूर की तरह काम करना पड़ेगा. इस पर जवाब देते हुए पवार ने कहा कि राहुल जी को यह पता नहीं होगा, यहां पर कई बड़े इंडस्ट्री आ रही है और कई बड़ी इंडस्ट्री आ चुकी है. बोलने वाले बहुत कुछ बोलते हैं और प्रोजेक्ट को रोकवाते हैं. आप देखो, पूरे देश में महाराष्ट्र ही ऐसा राज्य है कि यहां से लोग बाहर नहीं जाते हैं.
यह भी पढ़ें- महायुति में उद्धव ठाकरे की कोई जगह नहीं, 2019 के चुनाव ने सिखाया- फडणवीस
'महाराष्ट्र में अन्य राज्यों से लोग रोजगार के लिए आते हैं'
हमारे यहां लोग बिहार, झारखंड, यूपी, छत्तीसगढ़ से आते हैं. यहां लोग बाहर से नौकरी के लिए आते हैं. संविधान के लिए राहुल गांधी को जान देने की जरूरत नहीं है, संविधान को कोई नहीं बदल रहा है. देश को राहुल गांधी की जरूरत है. बतौर नेता प्रतिपक्ष देश को राहुल गांधी की जरूरत है.
20 नवंबर को होगा मतदान
बता दें कि 20 नवंबर को प्रदेश में चुनाव होने वाला है. वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. इसे लेकर तमाम राजनेता लगातार चुनावी सभा को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि महाराष्ट्र में महायुति या महाविकास अघाड़ी, किसके सिर पर जीत का ताज सजता है.