Anil Deshmukh: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बीते दिन प्रचार थम चुका है. प्रचार के आखिरी दिन जब एनसीपी (शरद पवार) के पार्टी के नेता अनिल देशमुख नागपुर से लौट रहे थे. उसी समय बीती रात उनकी गाड़ी पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. दरअसल, अनिल देशमुख नारखेड गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित कर के लौट रहे थे. तभी उन पर हमला कर दिया गया.
अनिल देशमुख पर हुए हमले पर पार्टी के दी प्रतिक्रिया
हमले में अनिल देशमुख घायल हो गया. जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, अब इस हमले पर पार्टी के नेता प्रवीण कुंटे पालिट ने प्रतिक्रिया दी है. NCP (शरद पवार) के नेता प्रवीण कुंटे पाटिल ने कहा कि 18 नवंबर को चुनावी प्रचार का आखिरी दिन था.
अंधेरे का फायदा उठाकर की पत्थरबाजी
नरखेड़ में आखिरी चुनावी रैली को खत्म करने के बाद अनिल देशमुख अपनी गाड़ी में बैठकर वापस लौट रहे थे. इस दौरान उनके साथ ड्राइवर, बॉडीगार्ड और निजी सचिव भी थे. अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें- Manipur Violence: एक बार फिर क्यों भड़की मैतई और कुकी समाज के बीच हिंसा? जानिए कौन है जिम्मेदार
अनिल देशमुख पर हमला राजनीतिक साजिश
इस हमले में अनिल देशमुख के माथे और गर्दन पर गंभीर चोट आई है. फिलहाल वह ठीक हैं, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से आराम की सलाह दी है. यह हमला राजनीतिक साजिश के तहत किया गया था.
कल होगा महाराष्ट्र में मतदान
वहीं, इस घटना पर विपक्ष ने भी महायुति की सरकार पर हमला किया है. महाविकास अघाड़ी ने शिंदे सरकार को महाझूठी सरकार करार दे दिया. बता दें कि कल प्रदेश में 288 सीटों में एक ही चरण में मतदान होने वाला है. वहीं, 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.