BMC अस्पताल का नया रिकॉर्ड, एक साल में हुआ एक हजार बच्चों का जन्म

मुंबई बीएमसी के नायर अस्पताल में एक साल में कोविड गर्भवती महिलाओं द्वारा एक हजार से ज्यादा बच्चो का जन्म हुआ. खासबात ये की माँ के कोरोना पीड़ित होने के बावजूद ये कुदरत का करिश्मा ही है.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
BMC hospital

BMC अस्पताल का नया रिकॉर्ड( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

मुंबई बीएमसी अस्पताल का नया रिकॉर्ड. मुंबई बीएमसी के नायर अस्पताल में एक साल में कोविड गर्भवती महिलाओं द्वारा एक हजार से ज्यादा बच्चो का जन्म हुआ. खासबात ये की माँ के कोरोना पीड़ित होने के बावजूद ये कुदरत का करिश्मा ही है कि जन्म लेने वाले बच्चे कोरोनॉ पीड़ित नहीं हुए, जबकि ये बच्चे मां के पास ही रहते है और मा का दूध पीते है, लेकिन इन्हें संक्रमण नहीं हुआ. पिछली कोरोना लहर में हालांकि 750  डिलीवरी हुई और 7 महिला कि मौत हुई. जबकि इस लहर में 250 महिलाओं की डिलीवरी हुई और 20 गर्भवती महिलाओं कि मौत बच्चे को जन्म देने से पहले हुई. बावजूद उसके एक साल मे 1000 से ज्यादा सुरक्षित डिलीवरी कराई गई, जो अपने आपमे कोरोना पीड़ित महिलाओं के बीच एक रिकॉर्ड है.

यह भी पढ़ें : आज दिल्ली में 700 MT ऑक्सीजन की ज़रूरत है, आगे के लिए 976 MT की जरूरत होगी : मनीष सिसोदिया

कोरोना के कारण देशभर में बीते 24 घंटे में 4187 लोगों की मौत हुई है. अभी तक 1 दिन में कोरोना के कारण हुई यह सबसे अधिक मौतें हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 4 लाख से अधिक नए कोरोना रोगी भी सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में 24 घंटे के दौरान 4,01,078 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 24 घंटे में ही देशभर में कोरोना से 4,187 लोगों की मौत हुई. इसी दौरान 3,18,609 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं.

यह भी पढ़ें : बिहार: जीविका दीदियां कोरोना से बचने के लिए बना रही 'मास्क'

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अभी तक 2,18,92,676 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. हालांकि इनमें से 1,79,30,960 व्यक्ति कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ हुए हैं. देश में इस समय एक्टिव कोरोना रोगियों की संख्या 37 लाख 23 हजार 446 हो चुकी है. कोरोना के कारण अभी तक पूरे देश में 2,38,270 लोगों ने अपनी जान गवाई है.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 54,022 नए मामले आए. 24 घंटों में ही 37,386 कोरोना रोगी ठीक हुए लेकिन 898 मरीजों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के चलते कुल 74,413 लोगों की जान जा चुकी है.

HIGHLIGHTS

  • मुंबई बीएमसी अस्पताल का नया रिकॉर्ड
  • एक साल में कोविड गर्भवती महिलाओं द्वारा एक हजार से ज्यादा बच्चो का जन्म हुआ
  • कोरोना लहर में हालांकि 750  डिलीवरी हुई और 7 महिला कि मौत हुई

 

covid-vaccination Covid pregnant women Covid 19 active cases increases BMC hospital children born
Advertisment
Advertisment
Advertisment