दिल्ली में शिवसेना से गठबंधन को लेकर सोनिया गांधी की अध्यक्षता में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई. बैठक में अंदरखाने शिवसेना को समर्थन देने पर सहमति बन गई है. गुरुवार सुबह भी इसी मुद्दे पर कांग्रेस के बड़े नेता एक बार फिर बैठे. आज दोपहर बाद 2 बजे कांग्रेस और NCP के नेता बड़ी बैठक करेंगे. महाराष्ट्र में कांग्रेस अध्यक्ष (Maharashtra Congress President) बालासाहेब थोराट (Bala sahab Thorat) ने कहा है कि 22 नवंबर को मुंबई में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर बैठक करेंगे.
यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट में बगैर डरे करें निवेश, सेबी ने निवेशकों के हित में उठाए ये महत्वपूर्ण कदम
उन्होंने कहा कि सब कुछ सकारात्मक है और कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाया जा चुका है. मुंबई में अब बड़ी घोषणा की जाएगी. थोराट ने कहा कि अगर हमें 5 वर्ष के लिए एक साथ सरकार चलाना है तो ऐसे कई बिंदु हैं जिन पर हमें अभी और स्पष्टता की आवश्यकता है. अभी चर्चाएं जारी है. हम आज मुंबई जाएंगे.
Maharashtra Congress chief Balasaheb Thorat on Maharashtra govt formation: There are many points on which we need clarification if we have to run a government together for 5 years. Discussions are progressing. We will go to Mumbai today. pic.twitter.com/cJKuYQbmNJ
— ANI (@ANI) November 21, 2019
महाराष्ट्र में सरकार की बनाने की प्रक्रिया शुरू: संजय राउत
शिवसेना के नेता संजय राउत ने गुरुवार सुबह एक ट्वीट करते हुए कहा, महाराष्ट्र में सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह 1 दिसंबर से पहले पूरी हो जाएगी. सरकार में सहयोगी दलों के साथ मुंबई में एक बैठक होगी, जिसमें साझा न्यूनतम कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा.
Sanjay Raut, Shiv Sena: The process to form government has started. It will be completed before December 1. All three parties will hold meeting in Mumbai pic.twitter.com/vnxhUEKQpx
— ANI (@ANI) November 21, 2019
यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक गुरुवार को हुई, जिसमें शिवसेना के साथ महाराष्ट्र में गठबंधन के मुद्दे पर चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ नेताओं ने शिवसेना संग गठबंधन को हरी झंडी दे दी है. बैठक के बाद महाराष्ट्र के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हमने राकांपा के साथ अपनी बातचीत के बारे में सीडब्ल्यूसी को जानकारी दी है." तीनों पार्टियों की शुक्रवार को मुंबई में एक बैठक प्रस्तावित है, जहां गठबंधन की घोषणा हो सकती है. कांग्रेस-राकांपा के बीच बुधवार को पांच घंटे की लंबी बैठक चली थी, जो लगभग आधी रात खत्म हुई थी और उसके बाद फोन पर शिवसेना के साथ एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर सहमति बनी थी.