ब्रिटेन में नए कोरोना वायरस के केस सामने आने से दुनिया में दहशत का माहौल है. भारत ने ब्रिटेन में फ्लाइट की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी है. वहीं महाराष्ट्र में भी नए कोरोना वायरस के डर से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.
कल से यानी मंगलवार से महाराष्ट्र के नगर निगमों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. महाराष्ट्र सरकार द्वारा यह निर्णय ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के मद्देनजर ही लिया गया है. नाइट कर्फ्यू 5 जनवरी 2021 तक चलेगा.
इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने यूरोप और मीडिल ईस्ट से आने वाले लोगों के लिए 14 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य कर दिया है. वहीं दूसरे देशों से आए लोगों को होम क्वारंटीन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:तृणमूल कैसे करेगी BJP के आक्रमण का सामना, जानिए सीएम ममता बनर्जी का प्लान
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर ब्रिटेन में दशहत फैल गई है. भारत सहित करीब एक दर्जन देशों ने ब्रिटेन के साथ हवाई सेवाएं स्थगित कर दी हैं. ब्रिटेन से निकलकर नए कोरोना वायरस गई देशों में फैल गया है.डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इटली में नए कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है.
Source : News Nation Bureau