Advertisment

‘मुस्लिम बहनें भी आधी रात में सुरक्षा के साथ घूमनी चाहिए, गुंडा आए तो ठोक दो’, नितिन गडकरी का सख्त रुख

नितिन गडकरी ने कहा कि ताजबाग में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. गुंडागर्दी को सख्ती से रोका जाएगा. उन्होंने कांग्रेस पर संविधान की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
nitin gadkari on EV

Nitin Gadkari (File)

Advertisment

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मुस्लिम महिलाओं को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि नागपुर के ताज बाग से गुंडागर्दी हटाओ. जो भी महिलाओं की सुरक्षा के बीच आए उसे ठोक दो. नितिन गडकरी ने कहा कि हमने इतने मजबूत रोड बनाए हैं कि एक भी गड्ढा नहीं मिलेगा. बदमाश कॉर्पोरेशन के ठेकेदारों को मैने साफ कह दिया है कि अगर रोड पर गड्ढे पड़े तो मैं तुम्हारे शरीर में भी गड्ढा कर दूंगा, तुम्हारी अच्छी धुलाई कर दूंगा. अब डर के मारे सभी काम ठीक हो रहे हैं. 

कांग्रेस लोगों के मन में जहर घोलती है

कांग्रेस को लेकर गडकरी ने सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 60 साल में किया क्या. जनता को कुछ नहीं मिला. जातिवाद की राजनीति करते हैं, लोगों के मन में जहर घोलते हैं. हमेशा कांग्रेस ने संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं. हमने कोई भी संविधान नहीं बदला है. कांग्रेस ने मुसलमानों से कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो आपको मरवा देगी. आप बताइये हमने कितने मुस्लिमों के हाथ के ऑपरेशन करवाएं हैं. हमने कितने मुस्लिमों को पैर लगाकर दिए हैं. हमने कभी नहीं पूछा कि तुम्हारी जाति क्या है. हमने ताज बाग को संवारा है.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- UP में भी कोलकाता जैसा मामला: नाइट शिफ्ट कर रही ट्रेनी के मुंह में रुई ठूंसकर किया रेप, जान से मारने की धमकी दी

कांग्रेस ने संविधान की धज्जियां उड़ाई

गडकरी ने आगे कहा कि हमारे पास जो भी गरीब आता है, हमने उसकी सेवा की है. हमने कभी भी जाति की राजनीति नहीं की. हालांकि, कुछ लोग ऐसा ही करते हैं. लोगों के मन में जहर घोलते हैं. बाबा साहब का संविधान बदलने वाला है कहकर झूठी राजनीति करते हैं. हमने न तो संविधान बदला और न ही संविधान बदलेगा. कांग्रेस ने संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब में होने वाले उप चुनाव की बदली तारीख, अब इस दिन होगी वोटिंग; यह है वजह

गुंडों को ठोको

उन्होंने कहा कि हमने ताजबाग से गुंडागर्दी खत्म कर दी. डिप्टी कमिश्नर नुरुल हसन से मैने कहा कि चरस-गांजा जैसा धंधा करने वाले लोगों को बंद करो. गुंडागर्दी जो करे उसे ठोको, कोई कुछ बोले तो उसे मेरा नाम बताओ. मैं चिंता नहीं करुंगा. मुसलमान बहनें भी ताजबाग में आधी रात सुरक्षा के साथ चल सकें. गुंडो को ठोको. मेरी मां-बहनें सुरक्षित रहनी चाहिए.

 

 

maharashtra election Nitin Gadkari
Advertisment
Advertisment