सिनेमा के शौकीनों के लिए खुशखबरी, महाराष्ट्र के सिनेमाहॉल में बाहर से लाया जा सकेगा खाना

महाराष्‍ट्र में सिनेमा के शौकीनों के लिए बेहतरीन खबर है। अब आप राज्य के मल्टिप्लेक्स के अंदर घर का बना खाने का सामान ले जा सकेंगे।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
सिनेमा के शौकीनों के लिए खुशखबरी, महाराष्ट्र के सिनेमाहॉल में बाहर से लाया जा सकेगा खाना
Advertisment

महाराष्‍ट्र में सिनेमा के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन खबर है। अब कोई भी दर्शक अपने लिए खाने-पीने का सामान बाहर से लेकर मल्टिप्लेक्स के अंदर प्रवेश कर सकता है।

मुंबई हाई कोर्ट के निर्देश के बाद महाराष्‍ट्र सरकार ने सिनेमा हॉल के अंदर खाना लेने जाने की स्वीकृति दे दी है। इतना ही नहीं महाराष्ट्र सरकार ने सिनेमा हॉल के अंदर मिलने वाले समान के दाम बाज़ार दाम के बराबर करने को लेकर जल्द ही मल्टिप्लेक्स मालिकों के साथ बातचीत करने का भी आश्वासन दिया है।

बता दें कि जैनेंद्र बख्शी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर कहा था कि थियेटरों में बाहर का खाना और पानी अंदर ले जाने पर कोई संवैधानिक या कानूनी रोक नहीं है। ऐसे में मल्टिपलेक्स मालिक बाहर के खान-पान का सामान थियेटर के अंदर ले जाने से कैसे मना कर सकता है। 

जिसके बाद कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को निर्देश जारी करते हुए मामले पर विचार करने को कहा था। 

और पढ़ें: BJP सरकार पाक की तरह धार्मिक उग्रवाद को बढ़ावा दे रही है:दिग्विजय सिंह

Source : News Nation Bureau

maharashtra Cinema Halls
Advertisment
Advertisment
Advertisment