Maharashtra Crime: बुजुर्ग महिला के साथ 7.8 करोड़ से अधिक की ठगी, जालसाजों ने ऐसे ऐंठे रूपये

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र में एक बुजुर्ग महिला के साथ 7.88 करोड़ रुपये की ठगी हो गई. महिला को जालसाजों ने शेयर बाजार में भारी मुनाफे का लालच देकर पैसे ठगे हैं.

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र में एक बुजुर्ग महिला के साथ 7.88 करोड़ रुपये की ठगी हो गई. महिला को जालसाजों ने शेयर बाजार में भारी मुनाफे का लालच देकर पैसे ठगे हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Cyber File

Cyber Crime: (Freepik)

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र से धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. यहां 62 साल की एक बुजुर्ग महिला को शेयर बाजार से भारी लाभ के लिए निवेश करने का लालच देकर साइबर ठगों ने 7.88 करोड़ रुपये ठग लिए. महिला ने अब पुलिस से शिकायत की है. घटना महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की है.

Advertisment

मुंबई पश्चिम साइबर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने एक दिन पहले बताया कि ठगों ने खुद को एक प्रतिष्ठित फाइनेंशियल कंपनी का प्रतिनिधि बताया और बांद्रा की रहने वाली एक बुजुर्ग से पिछले दो महीने में शेयर बाजार में भारी लाभ दिलाने का लालच देकर 7.88 करोड़ रुपये कथित रूप से ठग लिए. 

Maharashtra Crime: ठगों ने ऐसे की जालसाजी

बुजुर्ग महिला ने पुलिस को ठगी की शिकायत की. महिला ने बताया कि उसे एक अंजान नंबर से व्हाट्ऐप पर मैसेज आया. मैसेज भेजने वाले ने खुद को महिला बताया और बुजुर्ग से कहा कि वे प्रतिष्ठित फाइनेंशियल कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी की सहायक हैं और शेयर बाजार में निवेश के बारे में उसने बातचीत शुरू कर दी. 

Maharashtra Crime: बुजुर्ग को व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा

महिला ने इसके बाद बुजुर्ग को कंपनी के अधिकारी का संपर्क नंबर और एक वेबसाइट का लिंक भेजा. उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा और एक व्यक्ति से पहचान करवाई. उस व्यक्ति ने भी खुद को फाइनेंशियल कंपनी से जुड़ा हुआ बताया.

Maharashtra Crime: अलग-अलग बैंक खातों में 7.88 करोड़ ट्रांसफर करवाए

पुलिस ने बताया कि महिला के कहने पर पीड़ित ने कुछ समय में कई बैंक खातों में कुल 7,88,87,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए. बुजुर्ग महिला ने जब अपने पैसे निकालने की कोशिश की तो उससे 10 प्रतिशत अधिक पैसा जमा करने के लिए कहा गया. इसके बाद उसे कुछ संदिग्ध लगा. बुजुर्ग ने जब पूछताछ शुरू की तो उसे धोखाधड़ी का पचा चला. 

Maharashtra Crime: पुलिस ने शुरू की जांच 

अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन साइबर शिकायत पॉर्टल पर भी दर्ज करवाई गई है. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है.  

Crime news Maharashtra Crime News Maharashtra Crime maharashtra
Advertisment