Maharashtra Elections: 20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का मतदान होने वाला है. इसे लेकर प्रदेश में राजनीतिक भूचाल मच चुका है. विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के लिए महज 30 घंटे शेष बचे हुए हैं. महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है. एमवीए में 29 और महायुति में 53 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करना शेष रह गया है. नामांकन को सिर्फ एक दिन शेष रह गया है और इसे लेकर उम्मीद यही जताई जा रही है कि आज दोनों ही गठबंधन अपने-अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर देंगे.
अजित पवार ने 49 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
महायुति की बात करें तो बीजेपी ने प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी की है, पहली लिस्ट में 99 प्रत्याशियों का नाम जारी किया गया था तो वहीं दूसरी लिस्ट में 22 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था. वहीं, शिवसेना (शिंदे) में पहली लिस्ट में 45 और दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया.
यह भी पढ़ें- बक्सर की 'रामगढ़ सीट' बनी हॉट सीट, दांव पर जगदानंद सिंह की प्रतिष्ठा
नामांकन को सिर्फ 1 दिन शेष
इनके अलावा अजित पवार की पार्टी तीन लिस्ट जारी कर चुकी है. पवार की पार्टी ने पहली लिस्ट 37 उम्मीदवारों की, दूसरी 7 और तीसरी 4 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इस तरह से बीजेपी अब तक 121, शिवसेना (शिंदे) 65 और एनसीपी 49 उम्मीदवारों क लिस्ट जारी कर चुकी है. महायुति में अब 53 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करना शेष रह गया है.
आज महायुति 53 सीटों पर लिस्ट करेगा जारी
अजित पवार की एनसीपी ने नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को अणुशक्ति नगर निर्वाचन क्षेत्र से तो दिवंगत नेता बाबा सिद्दी के बेटे जीशान सिद्दीकी को बांद्रा ईस्ट से टिकट दिया है. पहली लिस्ट में इन दोनों का ही नाम शामिल नहीं था. जिसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे.
MVA में 29 सीटों पर फंसा पेंच
हालांकि सना मलिक और जीशान सिद्दीकी को एनसीपी ने जहां से टिकट दिया, उनकी स्थिति इन सीटों पर काफी मजबूत है. दूसरी तरफ एमवीए में कांग्रेस ने अब तक 101 उम्मीदवारों की चार लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, शिवसेना (यूबीटी) ने 84 प्रत्याशियों की तीन लिस्ट जारी की है और एनसीपी (शरद पवार) ने 76 प्रत्याशियों की नामों की घोषणा की. महाविकास अघाड़ी ने अब तक 261 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. प्रदेश में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं. 23 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी.