PM मोदी देंगे शिरडी वाले साईं बाबा भक्तों को बड़ी सौगात, दो वन्देभारत ट्रेनों को मुम्बई महाराष्ट्र से मिलेगी रफ्तार

मुम्बई से शिरडी ट्रेन से 330 किलोमीटर का सफ़र है जिसे वन्देभारत से काफी कम समय मे पूरा किया जा सकेगा, बताया जा रहा है कि मुम्बई से शिरडी के बीच वन्देभारत से सफर सिर्फ 3 घंटे का हो जाएगा जो अभी तक करीब 7 घंटे या उससे ज़्यादा का होता है

author-image
Mohit Sharma
New Update
high speed train Vande Bharat

high speed train Vande Bharat ( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

शिरडी वाले साईं बाबा भक्तों के लिए जल्द बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. पीएम मोदी हाई स्पीड ट्रेन वन्देभारत को मुम्बई हरी झंडी देने वाले हैं, बड़ी संख्या में शिरडी जाने वाले भक्तों के लिए शिरडी महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है जिसे कम समय में आरामदायक सफ़र से जाना अब और आसान हो जाएगा, मुम्बई से शिरडी ट्रेन से 330 किलोमीटर का सफ़र है जिसे वन्देभारत से काफी कम समय मे पूरा किया जा सकेगा, बताया जा रहा है कि मुम्बई से शिरडी के बीच वन्देभारत से सफर सिर्फ 3 घंटे का हो जाएगा जो अभी तक करीब 7 घंटे या उससे ज़्यादा का होता है.

वहीं 10 फरवरी को मुम्बई से सोलापुर के लिए भी वन्देभारत ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाने वाले हैं.

मुम्बई से शिरडी और सोलापुर का किराया कितना?

वन्देभारत मुम्बई से शिरडी के बीच चेयरकार का किराया 800 रुपये प्रति व्यक्ति और एग्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 1630 रुपया होने की उम्मीद है वहीं मुम्बई से सोलापुर का चेयरकार का किराया 965 रुपये और ईसी यानी एग्जीक्यूटिव चेयर का किराया 1960 रुपये होने की उम्मीद है।

मुम्बई से पुणे का किराया 560 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 1150 रुपये तय होने की उम्मीद है।

11 फरवरी के लिए बुकिंग जल्द शुरू होगी

मुम्बई से शिरडी, पुणे, सोलापुर, नासिक के लिए वन्देभारत की बुकिंग जल्द शुरू होने वाली है इसके लिए आप रेलवे की वेबसाइट से जानकारी और IRCTC की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं।

इस वन्देभारत में कवच सिस्टम काम करेगा

मुम्बई से शिरडी और सोलापुर के बीच चलने वाली वन्देभारत ज़्यादा सुरक्षित बनाई गई है क्योंकि इसमें कवच सिस्टम काम करेगा, यानी अगर एक ट्रैक पर दो ट्रेनें आएंगी तो ऑटोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम काम करेगा और दोनों ट्रेनें 100 मीटर से ज़्यादा दूरी पर रुक जाएंगी। 

HIGHLIGHTS

  • नई वन्देभारत में लगा है कवच सिस्टम
  • मुम्बई से शिरडी का सफ़र घटकर सिर्फ 3 घंटे में पूरा
  • नासिक और शिरडी में पर्यटकों की संख्या में होगा इज़ाफ़ा

Source : Sayyed Aamir Husain

Vande Bharat Express The Vande Bharat Express new vande bharat express PM Modi flagged off Vande Bharat Express high speed train Vande Bharat
Advertisment
Advertisment
Advertisment