लोकसभी चुनाव में NDA को मिली प्रचंड जीत के बाद शिवसेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते नहीं थक रही है. हाल ही में उन्होंने मुखपत्र सामना में पीएम मोदी को देश के प्रधानमंत्री के तौर पर चुने जाने को इश्वर की योजना बताया है. शिवसेना का कहना है कि पीएम मोदी का शपथ समारोह देश को मजबूती की और ले जाने वाला साबित होगा. इसी के साथ पार्टी ने पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा है कि पहले पीएम मोदी प्रधानसेवक और चौकीदार थे, लेकिन अब वो अभिभावक भी हैं.
शिवसेना ने कहा, 'जीत के बाद पीएम मोदी ने विपक्ष के खिलाफ एक शब्द नहीं कहा, इस पर गौर किया जाना चाहिए. पीएम मोदी की कार्यशैली से साफ हो गया है कि ये नई सरकार मानवता और संयम की भावना के साथ काम करेगी.'
ममता बनर्जी पर साधा निशाना
सामना में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा गया है. ममता बनर्जी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर सामना में कहा गया है कि 'ममता बनर्जी का ये कदम लोकतंत्र के दायरे में नहीं आता'. शिवसेना ने सामना में कहा कि पीएम मोदी के शपथ सनमारोह में उन लोगों के परिवार वालों को भी बुलाया गया है जो पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के दौरान मारे गए. ये नाराज होने की कोई वजह नहीं हो सकती. शिवसेना ने कहा, 'उन परिवारों को भी शपथ समारोह में मौजूद रहने का अधिकार है. अगर ममता बनर्जी और उनकी पार्टी को ये मंजूर नहीं तो ये तो तय है कि वो लोकतंत्र नहीं मानते'
TIME मैगजीन को लेकर कही ये बात
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में TIME के उस लेख का भी जिक्र किया जिसमें पीएम मोदी को Divider in chef यानी फूट डालने वालों का प्रमुख बताया था. शिवसेना ने कहा, ' अब TIME ने पलटी मारते हुए पीएम मोदी को राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताया है. उगते हुए सूरज को नमस्कार करने की परंपरा है. लेकिन 2014 के बाद पीएम मोदी का सूरज अस्त कहा हुआ? वो तो और तेजी से चमक रहा है.
Source : News Nation Bureau