Uddhav Thackeray News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 की घोषणा से कुछ घंटे पहले, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाविकास अघाड़ी (MVA) की एक महत्वपूर्ण बैठक में बड़ा बयान दिया. इस बैठक में उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा की और गठबंधन की एकजुटता पर जोर दिया. उद्धव ठाकरे ने कहा, ''आज से हम मिलकर आगे की लड़ाई की शुरुआत कर रहे हैं और इस लड़ाई में हमारी जीत तय है.''
मुख्यमंत्री पद को लेकर उठे सवाल
आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे ने बैठक में कहा कि प्रदेश के कई नेता उनसे लगातार पूछ रहे हैं कि इस बार मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा. इस पर उन्होंने स्पष्ट किया, ''शरद पवार साहब और पृथ्वीराज जी, आप जिसे भी मुख्यमंत्री बनाएंगे, मेरा पूरा समर्थन रहेगा.'' उनके इस बयान से साफ है कि MVA में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर कोई विवाद नहीं है और सभी नेता एकजुट होकर बीजेपी का सामना करने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर CM नीतीश ने क्यों जोड़े मीडिया के सामने हाथ? लोग हैरान
चुनाव आयोग से तारीखों की घोषणा की उम्मीद
वहीं उद्धव ठाकरे ने कहा कि चुनाव आयोग आज प्रेस कांफ्रेंस करने वाला है, और उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि ''आज चुनाव आयोग महाराष्ट्र की तारीखों का भी ऐलान कर ही देगा.'' ठाकरे ने विश्वास जताया कि महाविकास अघाड़ी (MVA) चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और सभी गठबंधन दल बीजेपी को हराने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे. उन्होंने गठबंधन के नेताओं से आग्रह किया, ''हमें शपथ लेनी होगी कि चाहे हमें उम्मीदवारी मिले या न मिले, बीजेपी को हराना हमारा मुख्य लक्ष्य होगा.''
बीजेपी के साथ गठबंधन के अनुभवों का जिक्र
इसके अलावा आगे आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के साथ अपने पुराने गठबंधन का जिक्र करते हुए कहा, ''हमने जो बीजेपी के साथ गठबंधन में अनुभव किया, वह दोबारा नहीं चाहिए. उस वक्त, बीजेपी हमेशा इस बात पर जोर देती थी कि जिसके पास ज्यादा सीटें होंगी, उसी का मुख्यमंत्री होगा। फिर वे हमारी सीटें गिराने के पीछे लग जाते थे। यह कोई सच्चा गठबंधन नहीं था.''
बीजेपी को फिर से मात देने का संकल्प
वहीं आगे ठाकरे ने कहा कि उन्होंने MVA में 'ओपनिंग बैट्समैन' की भूमिका निभाई है और जिस तरह से लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार का प्रदर्शन खराब हुआ, विधानसभा चुनाव में उससे भी बुरा हाल बीजेपी का करेंगे. उन्होंने जोर देकर कहा, ''देश को मोदी सरकार नहीं, भारत सरकार चाहिए.''
विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पर आरोप
आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि बीजेपी विधानसभा चुनाव को एक महीने आगे खिसकाना चाहती है ताकि लोग भूल जाएं कि महाविकास अघाड़ी ने कोरोना काल में क्या काम किया था. उन्होंने कहा कि वर्तमान शिंदे सरकार अफसरों पर दबाव डाल रही है और कई आईएएस अधिकारी उनसे मिलकर जल्दी चुनाव में उतरने का आग्रह कर रहे हैं. ठाकरे ने भरोसा जताया कि महाराष्ट्र की जनता बीजेपी के छलावे को समझ चुकी है और आगामी चुनाव में उसे करारी शिकस्त देगी.