Advertisment

बदलापुर रेप कांड के आरोपी के एनकाउंटर पर राजनीति, मामले की जांच के लिए SIT गठित

महाराष्ट्र के बदलापुर में आरोपी अक्षय शिंदे का बीते दिन एनकाउंटर कर दिया गया. वहीं, इस एनकाउंटर की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. आरोपी पर दो बच्चियों के साथ छेड़छाड़ का आरोप था.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
badlapur rape accused

बदलापुर रेप कांड के आरोपी के एनकाउंटर पर राजनीति

Advertisment

महाराष्ट्र के बदलापुर में अगस्त महीने में दो मासूम बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी अक्षय शिंदे का बीते दिन एनकाउंटर कर दिया गया. वहीं, अब इस एनकाउंटर की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है. इस टीम में कुल 8 सदस्यों की जांच कमेटी बनाई है. महाराष्ट्र पुलिस के इस एनकाउंटर पर विपक्ष सवाल खड़े कर रही है.

अक्षय शिंदे के एनकाउंटर की जांच के लिए SIT गठित

दरअसल, जब आरोपी अक्षय शिंदे को उसकी पत्नी द्वारा दर्ज मामले में गिरफ्तार कर जांच के सिलसिले में तलोजा जेल से बदलापुर ले जाया जा रहा था. उसी समय अक्षय शिंदे ने एक पुलिसकर्मी से रिवॉल्वर छीन लिया और फायरिंग कर दी. जिसके बाद बचाव के लिए पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें शिंदे को गोली लग गई. गोली लगने के तुरंत बाद शिंदो को लेकर पुलिस अस्पताल पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आत्मरक्षा में शिंदे का किया एनकाउंटर

घटना पर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि शाम के 5.30 बजे हमने उसे हिरासत में लिया और करीब शाम के 6-615 बजे के बीच मुंब्रा बाईपास के पास थे. उसी वक्त शिंदे ने एपीआई नीलेश मोरे की सर्विस रिवॉल्वर छीन ली और पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी में पुलिसकर्मी नीलेश मोरे के पैर में गोली लगी, जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलाई. इस घटना में  आरोपी अक्षय शिंदे को भी गोली लग गई. 

यह भी पढ़ें- तिरुपति बालाजी के बाद सिद्धिविनायक के प्रसाद में मिला चूहा, जांच शुरू

विपक्ष ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाया सवाल

दूसरी तरफ घटना पर विपक्ष पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रही है और इस घटना को चौंकाने वाला बताया. कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि पुलिस अपनी कहानी बार-बार बदल रही है. आरोपी ने कैसे पुलिसकर्मी से रिवॉल्वर छीन लिया, यह बड़ा सवाल है. साथ ही घटना की न्यायिक जांच की मांग की है.

सीएम शिंदे ने विपक्ष को दिया जवाब

प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले विपक्ष आरोपी के लिए फांसी की मांग कर रहे ते और आज उसका पक्ष ले रहे हैं. विपक्ष महाराष्ट्र पुलिस की ईमानदारी पर सवाल उठा रहे हैं. यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. वहीं, प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एनकाउंटर पर सवाल उठाना उचित नहीं है. दूसरी तरफ राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला ठाकरे ने एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मियों को 51 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा कर दी है.

MAHARASHTRA NEWS Badlapur Rape Case Badlapur Sexual Assault Case encounter of Badlapur rape accused
Advertisment
Advertisment