पुट्टपर्ती में भगवान सत्य साई बाबा प्रशांति मंदिर के दरवाजे 27 सिंतबर से श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे. सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी घोषणा करते हुए सत्य साई सेंट्रल ट्रस्ट के एक प्रवक्ता ने बताया कि मंदिर के खुलने के बाद से सुबह और शाम की रोजाना 'आरती' भी होगी.
कोविड-19 महामारी के रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान मंदिर को बंद कर दिया गया था. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से हजारों श्रद्धालु रोजाना यहां मंदिर में दिव्य समाधि के दर्शन करने आते हैं.
इसे भी पढ़ें:राज्यसभा के उपसभापति चुने गए हरिवंश नारायण सिंह, दूसरी बार दर्ज की जीत
हालांकि यहां रहने के लिए आश्रम की व्यवस्था अब भी नहीं होगी, वह कुछ और समय तक के लिए बंद है.
Source : Bhasha