Maharashtra: महाराष्ट्र के पुणे से सटे तालेगांव एमआईडीसी इलाके से खौफनाक घटना सामने आई है. यहां बिना विवाह के गर्भवती हुई एक प्रेमिका की गर्भपात के दौरान मौत हो गई और उसके शव को ठिकाने लगाते समय उसके दो बच्चों को जिंदा नदी की बहती धारा में फेंक दिया गया. महिला अपने पति से झगड़े के बाद अपने बच्चों के साथ किराए के मकान में रह रही थी. यह घटना मावल तालुका की बताई जा रही है. इस मामले में तलेगांव एमआईडीसी पुलिस ने प्रेमी और उसके दोस्त को हथकड़ी लगा दी है.
यह खबर भी पढ़ें- Farmer Protest: तीन न्यू क्रिमिनल लॉ के खिलाफ किसानों ने किया ट्रैक्टर मार्च का ऐलान, 15 अगस्त को करेंगे दिल्ली कूच
ये दिल दहला देने वाली घटना 9 जुलाई की है. 6 जुलाई को प्रेमी गजेंद्र दगड़खेर अपनी गर्भवती प्रेमिका और उसके 5 और 2 साल के बेटों के साथ कलंबोली गया था. वहां के अमर हॉस्पिटल में प्रेमिका का गर्भपात कराया गया, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही के कारण 8 जुलाई को प्रेमिका की मौत हो गई. तब गर्भपात कराने वाली एजेंट महिला ने हस्तक्षेप किया और गजेंद्र के दोस्त रविकांत गायकवाड़ के साथ शव को मावल ले आई. फिर गजेंद्र और रविकांत ने 9 जुलाई के अंधेरे में शव को इंद्रायणी नदी की बहती धारा में फेंक दिया. बाद में प्रेमिका के दोनों बच्चे रोने लगे. तो आरोपियों ने बिना कोई दया दिखाए दोनों बच्चों को जिंदा उसी नदी में फेंक दिया.
यह खबर भी पढ़ें- Budget 2024 : GST के दायरे में आते ही सस्ता मिलेगा पेट्रोल जानिए कैसे? समझें पूरा गणित
अगले कुछ दिनों से ये दोनों ऐसा व्यवहार करने लगे जैसे कुछ हुआ ही न हो. इस बीच मृतका की मां ने अपनी बेटी और उसके दो बच्चों की रिपोर्ट तलेगांव एमआईडीसी पुलिस में लिखाई. फिर पुलिस ने जांच का चक्र घुमाया. जांच में पता चला कि गजेंद्र ने अपनी गर्लफ्रेंड से कई बार फोन पर संपर्क किया और गजेंद्र ने अपने दोस्त रविकांत से भी कई बार फोन पर बात की. इन दोनों से पुलिस ने कई बार पूछताछ की, लेकिन दोनों ने गोलमोल जवाब दिये. आख़िरकार पुलिस रिपोर्ट दिखाई गई और दोनों ने घटना कबूल कर ली. तालेगांव पुलिस ने दोनों को जंजीरों से बांध दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है. पुलिस पूछताछ में गजेंद्र ने बताया कि महिला अपने पति से विवाद के बाद उसके मकान में किराए पर रह रही थी. इस दौरान उनके महिला के साथ अनैतिक संबंध बन गए थे, जिसके चलते वह गर्भवती हो गई थी.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau