पुणे से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां मौसम विभाग में कार्यरत वैज्ञानिक मेधा विनायक खोले ने अपने घर में काम करने वाली महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
मेधा का आरोप है कि खाना बनाने वाली निर्मला यादव ने पहले बताया था कि वह सुहागिन और ब्राह्मण है, जबकि ऐसा नहीं है। पुलिस ने निर्मला यादव के खिलाफ धारा 419, 352, 504 के तहत मामला दर्ज किया है।
क्या है आरोप
मेधा विनायक ने पुलिस से अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें हर साल अपने घर में धार्मिक आयोजनों में खाना बनाने के लिए ब्राह्मण और सुहागिन महिला की जरूरत होती है।
मेधा के मुताबिक पिछले साल 2016 में निर्मला ने खुद को ब्राह्मण और सुहागिन बताकर उनके घर में काम करना शुरू किया। तब निर्मला ने अपना नाम निर्मला कुलकर्णी बताया था।
यह भी पढ़ें: फरवरी 2018 तक आधार से नहीं जुड़ा सिम कार्ड तो बंद हो जाएगा आपका मोबाइल
बाद में मेधा को किसी और से मालूम चला कि निर्मला ब्राह्मण नहीं है। इसके बाद वह निर्मला के घर गईं जहां उन्हें निर्मला के यादव होने का पता चला। साथ ही यह मालूम हुआ कि वह विधवा है।
धार्मिक भावन को ठेस पहुंचाने का आरोप
बात सामने आने के बाद मेधा ने निर्मला पर धार्मिक भावना ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर, निर्मला का कहना है कि उसने कोई धोखाधड़ी नहीं की है। उसने अपने पेट के लिए झूठ बोला।
यह भी पढ़ें: US ओपन: पहली बार फाइनल में केविन एंडरसन, राफेल नडाल से होगा सामना
Source : News Nation Bureau