Advertisment

Maharashtra Politics: राज ठाकरे ने की CM शिंदे से मुलाकात, चुनाव से पहले क्या गुल खिलाएगी ये मीटिंग?

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे आज एक बार फिर सीएम शिंदे के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे. दोनों के बीच हुई ये बैठक अब चर्चा का विषय बन गई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Raj Thackeray meets eknath shinde
Advertisment

Raj Thackeray Meets CM Eknath Shinde: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं , इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. ऐसे में अब यही मेल-मिलाप चर्चा का विषय बन गया है. पिछले दो महीनों में सीएम के आधिकारिक आवास वर्षा बंगले पर यह राज ठाकरे का दूसरा दौरा है जो काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

बता दें कि आज यानी सोमवार(23 सितंबर) को मनसे प्रमुख राज ठाकरे मुंबई में सीएम एकनाथ शिंदे से उनके आधिकारिक आवास वर्षा बंगले पर मिलने पहुंचे थे. इससे पहले राज ठाकरे ने अगस्त माह के पहले सप्ताह में सीएम शिंदे से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने मुंबई में बीडीडी चॉल और पुलिस कर्मियों के लिए कॉलोनियों के विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की थी. 

बड़ी डील के लगाए जा रहे कयास

कयास लगाये जा रहे हैं कि शिवसेना प्रमुख शिंदे राज्य विधानसभा चुनावों से पहले ठाकरे का समर्थन हासिल करने की कोशिश में हैं. राज ठाकरे ने रविवार को मध्य मुंबई के वर्ली इलाके में एक जनसभा का आयोजन किया था, जहां उनकी पार्टी अपने प्रतिनिधि संदीप देशपांडे को मौजूदा विधायक एवं शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए उतारने का इरादा रखती है.

हो न जाए बड़ा उलटफेर!

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव नवंबर में हो सकते हैं. ऐसे में अब राज ठाकरे और सीएम शिंदे की मुलाकात लोगों के जहन में कई सवाल खड़े कर रही है. इसके अलावा अंदाजा लगाया जा रहा है कि क्या महाराष्ट्र की सियासत नई ओर करवट ले सकती है. हालांकि, ये तो वक्त पर ही निर्भर है कि कहीं इस विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में कोई बड़े उलटफेर से हलचल न मच जाए.

इस बार अहम है विधानसभा चुनाव 

महाराष्ट्र में इस बार का चुनाव बेहद अहम होने वाला है, क्योंकि विधानसभा चुनाव में पहली बार शिवसेना और एनसीपी के दो गुटों में बंटने के बाद एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे वहीं अजित पवार और शरद पवार आमने-सामने होंगे. हालांकि, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन सभी पार्टियां इसकी तैयारी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं और पूरे दम-खम के साथ जुटी हुई हैं.

Maharashtra Politics Raj Thackeray Eknath Shinde Maharashtra assembly elections 2024
Advertisment
Advertisment