Advertisment

इस कारण राज ठाकरे ने टाला अयोध्या दौरा, बताया बड़ी साजिश 

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने रविवार को दावा किया कि उनके प्रस्तावित अयोध्या  दौरे को लेकर हुए राजनीतिक घटनाक्रम मनसे कार्यकर्ताओं को कानूनी  पचड़े में ‘फंसाने’ की बड़ी साजिश थी

author-image
Mohit Saxena
New Update
Raj Thackeray

Raj Thackeray( Photo Credit : ani)

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने रविवार को दावा किया कि उनके प्रस्तावित अयोध्या  दौरे को लेकर हुए राजनीतिक घटनाक्रम मनसे कार्यकर्ताओं को कानूनी  पचड़े में ‘फंसाने’ की बड़ी साजिश थी. इस कारण उन्होंने अपनी यात्रा  को टाल दिया. यहां स्थित एक सभागार में आयोजित जनसभा में राज  ठाकरे ने कहा कि एक जून को उनके कूल्हे की हड्डी की सर्जरी होनी है, इसके प्रभाव से सही होने के बाद ही वह एक और रैली को संबोधित करेंगे. उन्होंने दोहराया कि अगर मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर ध्वनि संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो मनसे कार्यकर्ता दोबारा प्रदर्शन करेंगे. इससे पहले, राज ठाकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं को मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर पर ‘अजान’ के विरोध में वहां हनुमान चालीसा बजाने का आदेश दिया था.

Advertisment

पीएम मोदी से की ये अपील

एआईएमआईएम के एक नेता के हाल ही में औरंगाबाद में मुगल शासक औरंगजेब के मकबरे का दौरा करने को लेकर हुए विवाद को लेकर मनसे   प्रमुख ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर रखने और समान नागरिक संहिता लागू करने का आग्रह किया.

किसी वाशिंग पाउडर की बात कर रहे हैं

Advertisment

मनसे प्रमुख ने महराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. बीते दिनों सीएम ने भाजपा पर ‘फर्जी हिंदुत्व’ का आरोप लगाया था. इस पर राज ठाकरे ने कहा कि ‘‘मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि उनका हिंदुत्व असली है. क्या वह किसी वाशिंग पाउडर की बात कर रहे हैं कि उनका डिटर्जेंट दूसरे से बेहतर है?’’

Source : News Nation Bureau

Maharashtra Navnirman Sena MNS Chief Raj Thackeray Ayodhya Visit Raj Thackeray Ayodhya tour MNS chief
Advertisment
Advertisment