महाराष्ट्र का अलग मुख्यमंत्री कौन होगा, यह वर्तमान में सबसे बड़ा सवाल है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख ने इस बड़े सवाल का जवाब दे दिया है. राज ठाकरे ने अपने मन की बात बताई है. एक इंटरव्यू में राज ठाकरे ने कहा कि अगला सीएम भाजपा से होगा.
राज ठाकरे ने इंटरव्यू में कहा कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे. जब उनसे सवाल किया गया कि उन्हें ऐसा क्यों लग रहा है. इस पर ठाकरे ने कहा कि मुझे बस ऐसा लग रहा है. हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि 2029 में एमएनएस का मुख्यममंत्री होगा. आप मेरी यह बात लिख लीजिए.
मैं भी इंतजार कर सकता हूं
ठाकरे ने कहा कि भाजपा की स्थापना 1952 में हुई और वह 2014 तक सत्ता में आने का इंतजार कर सकती है. शिवसेना 1966 में आई और 1995 तक सत्ता मे आने का इंतजार कर सकती है तो मेरे पास भी धैर्य है.
सीएम एकनाथ शिंदे के कामकाज पर बोले
मनसे प्रमुख ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के काम पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री हर जगह लाइट लगा दे रहे हैं. यह शहर है या फिर डांस बार. हर तरफ ऐसी लाइटें लगाएंगे तो त्योहार में क्या करेंगे. इन्हें पता ही नहीं है कि शहर कैसे बनाया जाता है. विदेश जाओ तो पता चलता है कि शहर कैसे खड़ा होगा. संस्थान कैसे बनेगा और महाराष्ट्र को कैसे मजबूत किया जा सकता है.
पवार फैमिली के बीच जारी खींचतान पर बोले ठाकरे
महाराष्ट्र की बारामती विधानसभा सीट पर पवार फैमिली के बीच राजनीतिक खींचतान है. इस पर ठाकरे ने कहा कि मैं अपने परिवार की बात ही कर सकता हूं. उन्होंने कहा कि सबकी अपनी सोच है. हमारे पास हमारी सोच है. शिवसेना से जब मैं बाहर निकला तो मेरा क्या स्टेटमेंट था. मैंने कहा था कि बाला साहब मेरे ऊपर कोई भी आरोप लगा लें, मैं कुछ हीं बोलूंगा. वे कुछ भी बोल सकते हैं क्योंकि उन्हें इसका हक है.