महाराष्ट्र में एक बार फिर से हैवानियत, नर्सिंग छात्रा से ऑटो में दुष्कर्म

Ratnagiri Rape Case: आरोप है कि ऑटो चालक ने नर्स को पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और फिर उसके साथ रेप किया. फिलहाल, पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Ratnagiri Crime
Advertisment

महाराष्ट्र में बदलापुर, कोल्हापुर के बाद अब रत्नागिरी में भी दरिंदगी की वारदात सामने आई है. यहां एक ट्रेनी नर्स के साथ ऑटो ड्राइवर ने दुष्कर्म किया है. आरोप है कि ऑटो चालक ने नर्स को पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और फिर उसके साथ रेप किया. फिलहाल, पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है. वहीं इस घटना के बाद से नर्सों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. 

जानाकारी के मुताबिक घटना रत्नागिरी के चंपक मैदान की है जहां युवती बेहोशी की हालत में पायी गयी थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पीड़िता के शरीर पर जख्म भी पाए गए हैं. इधर, इस कुकृत्य को लेकर नर्सिंग की छात्राओं में गुस्सा है. नर्सें विरोध प्रदर्शन पर उतर आई हैं और आरोपी को फांसी देने की मांग कर रही हैं. पूरे रत्नागिरी में माहौल तनावपूर्ण हो गया है. 

बता दें कि यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसके विरोध में सरकारी मेडिकल कॉलेज और जिला सामान्य अस्पताल (सिविल अस्पताल) के सामने नागरिक धरना प्रदर्शन पर उतर आए हैं. प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए जयस्तंभ और मारुति मंदिर की तरफ जाने वाले यातायात को दोनों तरफ से बाधित कर दिया.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

बता दें कि उपविभागीय पुलिस अधिकारी निलेश मैनकर और शहर पुलिस निरीक्षक महेश तोरास्कर ने आक्रोशित लोगों के साथ बातचीत की. उन्होंने लोगों से कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी.  इसके साथ ही युवती के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं, जिसके आधार पर आरोपी को पकड़ने में आसानी होगी.

Shivaji Maharaj Statue: महाराष्ट्र के राजकोट किले में शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढही, ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज

कोलकाता में भी हुई थी ऐसी ही वारदात

बता दें कि कोलकाता भी ऐसी ही एक घटना का गवाह है. .यहां भी एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ न सिर्फ दुष्कर्म हुआ, बल्कि उसकी  तड़पाकर जान भी ले ली गई. इस घटना के बाद पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर्स घटना के विरोध में कई दिनों तक हड़ताल कर चुके हैं. हालांकि, केस सीबीआई को सौंपा गया और डॉक्टर्स ने दोबारा काम शुरू कर दिया. फिलहाल इस केस में आरोपी भी गिरफ्तार हो चुका है और आगे की कार्रवाई जारी है.

maharashtra Ratnagiri
Advertisment
Advertisment
Advertisment