Advertisment

रवि किशन बोले, महाराष्ट्र में महायुति के पक्ष में बना माहौल, ऐतिहासिक होगा इस बार का चुनाव

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा सांसद रवि किशन प्रचार करने के लिए पहुंचे। यहां पर एक रोड शो किया. उन्होंने लोगों से मतदान की अपील की.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Ravi Kishan

रवि किशन

Advertisment

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जारी है. इस दौरान भाजपा सांसद रवि किशन के महायु​ति के प्रत्याशी के समर्थन में वसई में एक रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मतदान की अपील की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सांसद रवि किशन ने कहा, महायुति की प्रत्याशी स्नेहा दुबे भारी मतों के साथ जीत दर्ज करेंगी. यहां पर माहौल काफी बेहतर है और महायुति की सरकार ही बनेगी. 

उन्होंने कहा, मैं यहीं कहना चाहूंगी कि पीएम मोदी, एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित   पवार ने जिस तरह से यहां का माहौल बदला है. यह साफ दिखाई दे रहा है. महाराष्ट्र की जनता लाडकी बहना योजना और किसानों की ओर से चलाई गई कई बेहतरीन योजनाओं के चलते महायुति सरकार का समर्थन करने में लगी है. इस बार सबने ये ठान लिया है कि यहां से महायुति की प्रत्याशी स्नेहा दुबे को जीत दिलवाएंगे.

ये भी पढ़ें:  बंगाल की खाड़ी की सुरक्षा को लेकर ढाल बनी भारतीय नौसेना, इन चुनौतियों का कर रही सामना

देश के बारे में जरूर सोचें

उन्होंने बंटोगे तो कटोगे नारे का भी जिक्र किया. इसके साथ एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. हिंदू धर्म में विभिन्न जातों ब्राह्मण, कुशवाहा, मौर्य, दुबे, चौबे, यादव और पासी की बात की जाती है. मगर आप दूसरे समुदाय में देखेंगे, तो वह कभी अलग नहीं हैं. हिंदुओं के साथ साजिश होती है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंटोगे तो कटोगे. वहीं पीएम मोदी ने भी साफ कहा है क‍ि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. यह एक सच्चाई है. मैं यही अपील करूंगा कि जब लोग वोट करने जाएं तो हिंदू बनकर वोट करें और राष्ट्रधर्म का पालन करें. देश के बारे में जरूर सोचें.

नेहा दुबे के लिए चढ़कर मतदान करें

भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, जो देश और राष्ट्र के साथ है, उसी सोच को लेकर हम आगे बढ़ेंगे. बंटोगे तो कटोगे के नारे का अर्थ यह था कि हिंदुओं को विभाजन के बाद जिस ​तरह से बांटा गया है, उसकी मानसिकता से अब हिंदू जाग जाएं. रवि किशन ने नालासोपारा और वसई की जनता से यह अपील की कि लोग अधिक से अधिक संख्या में नेहा दुबे के लिए चढ़कर मतदान करें. यह चुनाव ऐतिहासिक होने वाला है. 

maharashtra election रवि किशन Maharashtra Election 2024 Maharashtra Election 2024 Date
Advertisment
Advertisment
Advertisment