महाराष्ट्र में खुलेंगे धार्मिक स्थल, संजय राउत ने कहा- मंदिर खुलना किसी की हार या जीत नहीं

शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों को पुन: खोलने का राज्य सरकार का फैसला किसी की जीत या हार नहीं है. राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पूजा स्थलों को फिर से खोलने का श्रेय लेने का कोई सवाल नहीं उठ

author-image
nitu pandey
New Update
SANJAY RAUT ON BJP JAN ASHIRVAD YATRA

धार्मिक स्थलों का पुन: खुलना किसी की जीत या हार नहीं :राउत( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों को पुन: खोलने का राज्य सरकार का फैसला किसी की जीत या हार नहीं है. राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पूजा स्थलों को फिर से खोलने का श्रेय लेने का कोई सवाल नहीं उठता. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को घोषणा की थी कि महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों को सोमवार से पुन: खोल दिया जाएगा, जो मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद से बंद हैं.

राज्य सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुसार कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर स्थित धार्मिक स्थलों को अधिकारियों द्वारा तय समयानुसार खोलने की अनुमति होगी और श्रद्धालुओं को क्रमबद्ध तरीके से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें:शर्मनाकः महाराष्ट्र में सड़क किनारे 12 घंटे तक तड़पती रही एसिड पीड़िता की मौत

राउत ने कहा, 'सरकार ने जो एसओपी जारी किये हैं, उनका कड़ाई से पालन जरूरी है. श्रेय लेने की कोई जरूरत नहीं है. भगवान की इच्छा थी कि लोग घरों में रहें और अब भगवान की इच्छा है कि पूजा स्थानों को सावधानियों के साथ पुन: खोला जाए.’

मंदिरों को पुन: खोलने को भाजपा द्वारा हिंदुत्व की विजय कहे जाने के बारे में पूछे जाने पर शिवसेना के राज्यसभा सदस्य ने कहा कि केवल मंदिर नहीं, सभी धर्मों के उपासना स्थल खुलेंगे.

और पढ़ें: अनुराग ठाकुर को बनाया गया जम्मू-कश्मीर के स्थानीय निकाय चुनाव का प्रभारी

उन्होंने कहा, ‘यह किसी की जीत या हार नहीं है.’ शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों पर उपासना स्थलों को बंद किया गया था.

Source : Bhasha

maharashtra Sanjay Raut Uddhav Thackery संजय राउत सीएम उद्धव ठाकरे
Advertisment
Advertisment
Advertisment