Ritesh Deshmukh In Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को महज कुछ ही दिन शेष बचे हैं. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोरशोर से चुनावी रैलियां करती नजर आ रही हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख भी चुनावी मैदान में उतर गए हैं. सोमवार को लातूर में एक्टर ने अपने दोनों भाई अमित देशमुख और धीरज देशमुख के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया.
रितेश देशमुख ने भाइयों के लिए किया चुनावी प्रचार
धीरज को लातूर ग्रामीण से तो वहीं अमित को लातूर शहर से कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया है. अपने भाईयों के लिए सभा को संबोधित करते हुए एक्टर ने महायुति पर निशाना साधा और कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव का माहौल भी, लोकसभा चुनाव की तरह है. हमारे सामने एक गंभीर खतरा है और हमें इस पर ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही वोटर्स को सर्तक रहने की भी बात कही.
यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा एक्शन, 28 बागी उम्मीदवारों को किया पार्टी से निलंबित
कांग्रेस हमारे खून में- रितेश देशमुख
आगे रितेश ने कहा कि कांग्रेस हमारे खून में है और पार्टी हमसे कभी अलग नहीं होगी. साथ ही एक्टर ने जनता के भरोसे के लिए गर्व जताते हुए कहा कि भगवान कृष्ण ने हमें यह सिखाया है कि कर्म ही धर्म है. जो लोग ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं, उन्हें धर्म पर बोलने की जरूरत नहीं है, लेकिन जो लोग अपना काम ईमानदारी से नहीं करते हैं, वे धर्म का इस्तेमाल करते हैं. रितेश के दोनों भाइयों की बात करें तो धीरज देशमुख लातूर ग्रामीण से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं.
लातूर ग्रामीण और लातूर शहर से दोनों भाई लड़ रहे चुनाव
2019 के चुनाव में धीरज देशमुख ने जीत हासिल की थी. वहीं, अमित देशमुख लातूर शहर से 2009 से चुनाव लड़ते आ रहे हैं. अमित देशमुख जीत का हैट्रिक लगा चुके हैं और चौथी बार वह इस सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं. 20 नवंबर को प्रदेश में मतदान होने वाला है. वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी. महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन लगातार चुनावी रैलियां करती नजर आ रही है.