Maharashtra Crime News: खूनी संघर्ष में बदला जमीनी विवाद, जमकर चले चाकू और डंडे, एक की मौत

Maharashtra Crime News: गंभीर रूप से घायल प्रमोद को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं उसके पिता रमेश पडसावन और पोता रुद्र की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Maharashtra Crime News: गंभीर रूप से घायल प्रमोद को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं उसके पिता रमेश पडसावन और पोता रुद्र की हालत नाजुक बताई जा रही है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
sambhaji nagar land dispute case

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (social)

Sambhaji Nagar: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां जमीन के टुकड़े को लेकर दो परिवारों के बीच वर्षों से चला आ रहा विवाद शुक्रवार को हिंसा में बदल गया. इस झगड़े में 38 वर्षीय प्रमोद पडसावन की मौत हो गई, जबकि उसके पिता, पत्नी और पोता गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

प्लॉट पर निर्माण सामग्री रखने से बढ़ा विवाद

Advertisment

जानकारी के मुताबिक घटना सीआईडीको क्षेत्र के संभाजी कॉलोनी की है. मृतक प्रमोद के पिता रमेश पडसावन ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार का काशीनाथ निमोने और उसके परिजनों के साथ लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार को पडसावन परिवार ने अपने घर के सामने स्थित प्लॉट पर निर्माण सामग्री रखी. इसी बात को लेकर काशीनाथ ने आपत्ति जताई और देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई.

लोहे की रॉड और चाकू से हमला

पुलिस के अनुसार, विवाद बढ़ने पर काशीनाथ, उसके पिता, पत्नी शशिकला और तीन बेटे—ज्ञानेश्वर, गौरव और सौरभ—ने पडसावन परिवार पर हमला बोल दिया. आरोप है कि उन्होंने पहले गाली-गलौज की और फिर लोहे की रॉड, डंडों और पत्थरों से मारपीट शुरू कर दी. जब प्रमोद बाहर आया तो ज्ञानेश्वर ने चाकू निकालकर उस पर कई वार कर दिए. परिवार के अन्य लोग बीच-बचाव करने पहुंचे तो उन पर भी हमला किया गया.

अस्पताल में तोड़ा दम

गंभीर रूप से घायल प्रमोद को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं उसके पिता रमेश पडसावन और पोता रुद्र की हालत नाजुक बताई जा रही है. रमेश की पत्नी को भी चोटें आई हैं, हालांकि उनकी स्थिति स्थिर है. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है और लोग स्तब्ध हैं.

पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने काशीनाथ निमोने, उसकी पत्नी शशिकला और तीनों बेटों सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत हत्या, जानलेवा हमला और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

इलाके में तनाव, पुलिस की कड़ी निगरानी

वारदात के बाद संभाजी कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में तनाव का माहौल है. पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और आरोपियों को सख्त सजा दिलाने के लिए ठोस सबूत जुटाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Maharashtra Crime News: पैसों के लिए पत्नी की आपत्तिजनक वीडियो बनाया, फिर ब्लैकमेल करने लगा पति; ये है वजह

Sambhaji Nagar Crime news Maharashtra Crime News MAHARASHTRA NEWS state news state News in Hindi
Advertisment