Advertisment

Sanjay Nirupam: संजय निरुपम ने थामा अब इस पार्टी का हाथ, नए तेवर में आते ही दिया ये बड़ा बयान

शिवसेना में शामिल होने के बाद संजय निरुपम ने कहा,

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
sanjay nirupam

संजय निरुपम, नेता शिवसेना( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Sanjay Nirupam Joins Shiv Sena shinde faction: कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद संजय निरुपम  शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस पार्टी से निष्कासित होने के बाद संजय निरुपम करीब 20 साल  बाद शिवसेना में वापस लौटे हैं. हालांकि, इस बार वो शिंदे गुट शिवसेना में शामिल हुए हैं. इससे पहले वो शिवसेना में थे. जो अब उद्धव ठाकरे की शिवसेना है. संजय निरुपम ने शाम 7 बजे शिंदे शिवसेना में शामिल हुए. दरअसल, दोपहर आज 3 बजे का समय दिया गया था. सीएम एकनाथ शिंदे आनंद आश्रम में चार घंटे बाद पहुंचे. उसके बाद उन्हें शिवसेना की सदस्यता दिलाई गई. 

शिवसेना में शामिल होने के बाद संजय निरुपम ने कहा, "होइहे वही जो राम रच राखा. पूरे दल बल के साथ शिवसेना में आया हूं. लोकसभा चुनाव में महायुति के उम्मीदवारों को जितना पहली प्राथमिकता है. शिवसेना की मुंबई में तीनों सीटों पर जीत पक्की है. भगवा का झंडा बुलंद करूंगा. कभी कोई शिकायत का मौका नहीं मिलेगा. देर आया दुरुस्त आया."

Source : News Nation Bureau

Sanjay Nirupam Sanjay Nirupam join shiv shinde faction shiv shinde faction Sanjay Nirupamshivsena Maharashtra Congress Maharashtra Congress News Maharashtra CM Eknath Shinde
Advertisment
Advertisment
Advertisment