Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी हलचलें तेज हो चुकी है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के तमाम दिग्गज नेता लगातार चुनावी सभा को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बाला साहेब ठाकरे जी की तारीफ पर प्रतिक्रिया दी है.
बाला साहेब की शिवसेना के साथ विश्वासघात किया
राउत ने कहा कि अमित शाह जी और नरेंद्र मोदी जी की आप बहुत तारीफ करते थे, लेकिन ये ही अमित शाह और मोदी जी ने बाला साहेब ठाकरे की शिवसेना के साथ विश्वासघात किया. उसके बारे में बात कीजिए. आपने बाला साहेब ठाकरे की शिवसेना को बेच दिया, आपको उनका नाम लेने का अधिकार नहीं है. पहले शिंदे को खरीदा.
यह भी पढ़ें- जस्टिस संजीव खन्ना बने देश के 51वें चीफ जस्टिस, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
MVA 160-170 पर जीत दर्ज करेगी
पहले आपने खरीदा और फिर बेच दिया. एकनाथ शिंदे जैसे आदमी का शिवसेना के निर्माण में कोई योगदान नहीं रहा, कोई संबंध नहीं रहा. उसको आपने शिवसेना बेच दिया क्योंकि वो हमारे विधायक तोड़ सका. ईडी, सीबीआई पैसे की ताकर पर विधायकों को तोड़ा. आप बाला साहेब ठाकरे का नाम नहीं ले सकते हैं. ये झूठा प्यार दिखाने की जरूरत नहीं है.
20 नवंबर को महाराष्ट्र में मतदान
आगे उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी 160-170 सीटों पर चुनाव जीतने वाली है. सर्वे पर भरोसा मत कीजिए. यह मोदी को भी 400 पार दिखा रहा था. बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होने वाला है. इसे लेकर महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन दोनों जोरशोर से तैयारी में जुटे हुए हैं. प्रदेश में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं.