Mumbai International Airport : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से जुड़ी इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अचानक सर्वर डाउन हो गया है, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई. हालांकि, अभी तक सर्वर डाउन होने का कारण पता नहीं चल सका है. इसे लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि बैगेज प्वाइंट पर सर्वर डाउन हुआ था, जिसकी वजह से पिछले 40 से 50 मिनट तक समस्या उत्पन्न हो रही है.
यह भी पढ़ें : Ghaziabad: Lift में फंसी रही बच्चियां, परिजन पहुंचे थाने, केस हुआ दर्ज
मुंबई एयरपोर्ट पर अचानक सर्वर डाउन होने से हवाई सेवाएं बाधित हो गई हैं. यात्रियों को कई घंटों तक एयरपोर्ट पर ही रुकना पड़ा, जिससे वहां भीड़ उमड़ पड़ी. सर्वर डाउन की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के हाथ पांव फुल गए. एयरपोर्ट के अधिकारी तुरंत ही सर्वर को बहाल करने के लिए जुट गए. अधिकारियों ने सभी यात्रियों को शांति बनाए रखने और चेन इन प्वाइंट के पास भीड़ न लगाने की अपील की है.
यह भी पढ़ें : Gujarat election: पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया पूरी, 57 प्रतिशत हुई वोटिंग
सर्वर डाउन होने से चेक इन प्वाइंट पर लोगों की भीड़ जुट गई थी. हालांकि, सर्वर डाउन होने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. अब उसे शार्ट आउट कर लिया गया है. फ्लाइट के टेक ऑफ में कोई दिक्कत नहीं है. स्थिति सामान्य हो रही है. अतिरिक्त काउंटर से बैगेज क्लियर किए जा रहे हैं.