Advertisment

'बकरी' वाले बयान पर शाइना एनसी का सुनील राउत पर पलटवार, 20 नवंबर को मिलेगा जवाब

सुनील राउत के बकरी वाले बयान पर शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बहुत ही आपत्तिजनक टिप्पणी है और इन्हें जवाब मिलेगा.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
SHAINA NC
Advertisment

Shaina NC On Sunil Raut: महाराष्ट्र में जैसे-जैसे चुनाव के तारीख नजदीक आ रहे हैं. पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर जमकर जुबानी बयानबाजी कर रहे हैं. इस दौरान शिवसेना (यूबीटी) नेता सुनील राउत ने आपत्तिजनक बयान दिया है. जिसे लेकर मुंबा देवी सीट से शिवसेना प्रत्याशी शाइना एनसी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बहुत ही आपत्तिजनक टिप्पणी है कि वे हमें बकरी कहते हैं और महिलाओं के लिए माल शब्द का इस्तेमाल करते हैं. 

सुनील राउत के बयान पर शाइना एनसी का पलटवार

यह उनके विचार और दिमाग को दिखाता है. एक तरफ हमारे पास प्रधानमंत्री हैं, जो महिलाओं की इज्जत करते हैं, हमारे सीएम हैं जो महिलाओं के उत्थान के लिए लड़की बहिन योजना लेकर आए हैं और दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी है, जो महिलाओं को एक वस्तु की तरह बताते हैं. महाराष्ट्र की महिलाएं उनके असंवेदनशील टिप्पीणी के खिलाफ जाग चुकी है और अब कांग्रेस बिलकुल शांत है. 20 नवंबर को उन्हें उचित जवाब मिलेगा.

23 नवंबर के बाद पूरा हिसाब कर देंगे- संजय राउत

वहीं, सुनील राउत के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद और उनके भाई संजय राउत ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सिर्फ एक केस दर्ज हुआ है, रहने दो. चुनाव के दौरान हमारे खिलाफ फर्जी केस दर्ज किया जाता है. फिर हमें जेल भी भेज दिया जाएगा. हमलोग इन सब से डरने वाले नहीं हैं. 23 नवंबर के बाद हम इनका पूरा हिसाब कर देंगे.

प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी तेज

बता दें कि इससे पहले भी शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत ने शाइना एनसी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह इम्पोर्टेड माल हैं. इसके बाद शाइना ने पुलिस थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इस बयान पर जब राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई तो अरविंद सावंत ने माफी मांगते हुए अपने बयान पर सफाई पेश की थी.

देवेंद्र फडणवीस ने किया रोड शो

महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. इसे लेकर सभी पार्टियों ने चुनावी रैलियां शुरू कर दी है. बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र फडनवीस ने मंगलावर को नागपुर में रोड शो किया. 6 नवंबर को भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में सीएम योगी भी महाराष्ट्र में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं.

Sanjay Raut Maharashtra Elections 2024 maharashtra assembly elections Maharashtra Elections Maharashtra assembly elections 2024 Shaina NC hits back at Sunil Raut
Advertisment
Advertisment
Advertisment