महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार का दिन सुपर संडे साबित हो गया. सुबह से एनसीपी में चल रही उलटफेर के बाद दोपहर होते-होते पार्टी दो फाड़ में बंट गई. शरद पवार गुट अलग हो गया. वहीं, अजित पवार अपने 17 विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए. अजित पवार को राज्यपाल रमेश बैस ने डिप्टी सीएम की शपथ दिलाई. वहीं, ओबीसी का मजबूत चेहरा माने जाने वाले छगन भुजबल ने भी मंत्री पद की शपथ ली. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अजित पवार गुट ने 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. इधर पार्टी में बगावत पर शरद पवार मुंबई से पुणे चले गए हैं.
अजित पवार के डिप्टी सीएम बनने के बाद चाचा शरद पवार ने कहा कि पार्टी को इससे कोई खतरा नहीं होने वाला है. एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा कि हम मजबूत हैं और नए सिरे से और उठेंगे. हमें जनता का समर्थन प्राप्त है. महाराष्ट्र की जनता हमारे साथ हैं.
यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau