शिंदे के मुख्यमंत्री बनने पर बोले शरद पवार, 2019 में कर लेते ये काम तो नहीं जाती सत्ता

महाराष्ट्र की राजनीति में गुरुवार को बड़ा उलटफेर देखने के मिला. शिवसेना से अलग गुट बनाकर भाजपा के साथ सरकार बनाने वाले एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया गया है.

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
Sharad Pawar Resigns As NCP President Post

शिंदे के CM बनने पर बोले पवार, 2019 में करते ये काम तो नहीं जाती सत्ता( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

महाराष्ट्र की राजनीति में गुरुवार को बड़ा उलटफेर देखने के मिला. शिवसेना से अलग गुट बनाकर भाजपा के साथ सरकार बनाने वाले एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया गया है. इसके साथ ही गठबंधन के तौर पर 2019 में जीतने वाली भाजपा एक बार फिर से सत्ता में लौट आई है. वहीं, महाविकास अघाड़ी सरकार अब इतिहास की बात हो चुकी है. लेकिन महाविकास अघाड़ी के रणनीतिकार हाथ से सत्ता जाने का दर्द छुपाए नहीं छुपा पा रहे हैं. शिदे के मुख्यमंत्री बनने पर शरद पवार ने कहा है कि यदि एकनाथ शिंदे को 2019 में ही मुख्यमंत्री बनाते तो यह नहीं होता. इसके साथ ही उन्होंने एकनाथ शिन्दे को मैने फ़ोन पर सुभेच्छा दी.

पार्टी तोड़ने को बताया शिंदे की काबिलियत
शिवसेना में हुई तोड़फोड़ पर शरद पवार ने कहा कि जो विधायक आसाम गए थे, उन लोगों की नेतृत्व बदलने की इच्छा थी. पवार ने आगे कहा कि शिंदे मुख्यमंत्री बनेंगे, इसकी कल्पना किसी को नही थी. खुद शिंदे को भी इस बात की उम्मीद नहीं होगी कि वह मुख्यमंत्री बन जाएंगे.पवार ने कहा कि महाविकास आघाडी में कुछ कमी नहीं थी, लेकिन एकनाथ शिंदे 39 विधायकों को ले जाने में सफल रहे, यह उनकी काबिलियत है. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे की तैयारी पहले से हो रही थी, यह रातों-रात नहीं होता है.

शिवसेना कभी खत्म नहीं होगी
वहीं, उन्होंने उद्धव के आगे के सफर के बारे में कुछ भी बोलने से मना कर दिया. शिवसेना को लेकर पवार ने कहा कि शिवसेना न खत्म हो पाई और न ही हो पाएगी. इस के साथ ही उन्होंने कहा कि शिवसेना उद्धव की ही रहेगी. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व, राष्ट्रवादी, कांग्रेस यह सब बोलने वाली बात है, इन्हें लोगों को कुछ तो कहना होगा ना, इसलिए यह सब बहाना था. देवेंद्र कहते थे कि पूना येइन (मैं दोबारा आऊंगा). इसे पूना येइन नहीं कह सकते। लोकशाही से बहुमत मिला होता, तो मानते की पुंना येइन.

ईडी का हो रहा है राजनीतिक इस्तेमाल
पांच साल पहले तक हमे ईडी पता तक नहीं था, लेकिन अब इस एजेंसी का इस्तेमाल राजनीति के लिए अच्छे से हो रहा है.
ईडी कई विधायकों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Eknath Shinde ने ऐसे तय किया ऑटो चालक से मुख्यमंत्री तक का सफर

दबाव में फडणवीस बने मुख्यमंत्री
वरिष्ठ नेताओं के आदेश पर देवेंद्र को उप मुख्यमंत्री बनना पड़ा. भाजपा में वरिष्ठ नेताओं के आदेश का तोड़ नहो होता. देवेंद्र का चेहरे से ही पता चल रहा था कि वो उप मुख्यमंत्री पद से खुश नहीं है, लेकिन बीजेपी में वरिष्ठों के आदेश को नजरअंदाज नहीं किया जाता. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा पहले भी महाराष्ट्र में हुआ है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद दूसरा मंत्री पद लेना पड़ा है. यशवंत राव चव्हाण, अशोक चव्हाण इसका उदाहरण है.

Source : Pankaj Mishra

Sharad pawar Eknath Shinde Sharad pawar News eknath shinde live eknath shinde cm sharad pawar on eknath shinde who is eknath shinde sharad pawar on raj thackeray
Advertisment
Advertisment
Advertisment