महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शीना बोरा मर्डर मिस्ट्री केस में तत्कालीन पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया पर गुमराह करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि शीना बोरा की मौत के मामले में पुलिस ने मुझे गुमराह किया था। तत्कालीन पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया के द्वारा ये बताया गया कि इस हत्याकांड में पीटर मुखर्जी का कोई हाथ नहीं है, जबकि सीबीआई ने मुंबई पुलिस के इस दावे को ग़लत साबित कर दिया। मुंबई पुलिस की जांच इतनी ख़राब कैसे हो सकती है?
मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की भूमिका सवालों के घेरे में आ गया है।
पीटर मुखर्जी की सौतेली बेटी शीना बोरा मर्डर केस में सीबीआई गुरुवार को राकेश मारिया, देवेन भारती और डीसीपी सत्यनारायण चौधरी से पूछताछ कर चुकी है। इससे पहले सीबीआई ने बताया था कि इंद्राणी मुखर्जी समय-समय पर पीटर मुखर्जी को वारदात की जानकारी दे रही थी।
Source : News Nation Bureau