Shaina NC: 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर अब तक महाविकास और महायुति ने सभी सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट अब तक जारी नहीं की है. जबकि आज नामांकन की आखिरी तारीख है. वहीं, सोमवार की देर रात एकनाश शिंदे की पार्टी ने 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.
बीजेपी नेता को शिंदे गुट ने दिया टिकट
इस लिस्ट में शिवसेना ने बीजेपी नेता शाइना एनसी को भी जगह दी है. शाइना एनसी मुंबई की मुंबादेवी सीट से चुनाव लड़ेंगी. इस सीट पर मुंबादेवी का मुकाबला कांग्रेस विधायक अमीन पटेल से होगा. बता दें कि 2009, 2014 और 2019 में इस सीट से पटेल ने जीत दर्ज की है. अब पटेल के सामने शाइना एनसी को उतारा गया है. शाइना के लिए जीत की राह आसान नहीं होगी.
शाइन एनसी का अमीन पटेल से मुकाबला
वहीं, शिंदे ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रावसाहेब दानवे की बेटी संजना जाधव को भी चुनावी मैदान में उतारा है. संजना जाधव कन्नड़ से चुनाव लडे़गी. संजना जाधव के सामने चुनावी मैदान में उदयसिंह राजपूत हैं. शिंदे गुट की बात करें तो उन्होंने ज्यादातर अपने पुराने उम्मीदवारों को ही फिर से मौका दिया है.
यह भी पढ़ें- Ayodhya Deepotsav: कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में खास सुरक्षा व्यवस्था, परिंदा भी नहीं मार सकता पर, जानें सब कुछ
मौजूदा विधायकों पर शिंदे ने जताया भरोसा
शिंदे गुट ने 40 मौजूदा विधायकों को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि नामांकन की प्रक्रिया बंद होने से पहले शिवसेना (शिंदे) ने तीसरी सूची भी जारी कर दी. महायुति की बात करें तो अब तक गठबंधन दल ने कुल 288 सीटों पर 279 नामों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 146 सीट पर बीजेपी, 78 सीटों पर शिवसेना (शिंदे) और 49 सीटों पर एनसीपी (अजित पवार) की पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. वहीं, अन्य 6 सीटें क्षेत्रीय सहयोगी दलों को दी गई है.
महाविकास Vs महायुति
2024 लोकसभा चुनाव की बात करें तो प्रदेश में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई थी. वहीं, महाविकास अघाड़ी का प्रदर्शन महायुति से बेहतर रहा था. वहीं, हरियाणा चुनाव के नतीजों के बाद से भाजपा में जोश देखा जा रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि महाराष्ट्र में जनता किस पर भरोसा दिखाती है?