महाराष्ट्र में हिंदुत्व के मुद्दे पर शिवसेना और कांग्रेस के बीच औरंगाबाद का नाम बदलने को लेकर सियासत गर्म होने वाली है. हिंदुत्व के मुद्दे पर अब तक बैकफुट पर रही शिवसेना ने मास्टर कार्ड खेलते हुए औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर करने के लिए महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल बैठक में चर्चा की. चर्चा में शिवसेना ने कहा कि औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर करने के लिए काफी दिनों से जो वादा था, उसको पूरा करने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा.
शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र के संसदीय कार्य मंत्री अनिल परब ने कहा कि कैबिनेट के भीतर उन्होंने औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर करने के लिए कैबिनेट में मुद्दा उठाया और बुधवार को एक बार फिर होने वाली कैबिनेट मीटिंग में इस मुद्दे को लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा. हालांकि कांग्रेस के नेता और मंत्री अशोक चौहान ने कहा कि संभाजी नगर नामकरण को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई और जिस बात की चर्चा नहीं हुई. उस पर बात नहीं करना चाहिए जब कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा तो उसमें कांग्रेस अपनी भूमिका रखेगी कांग्रेस लगातार इस मुद्दे का विरोध करती रही है और नामकरण को लेकर कांग्रेस विरोध की भूमिका में रही है. दरअसल इसके पीछे की कोशिश है कि शिवसेना हिंदुत्व के मुद्दे पर सरकार के भीतर आक्रामक भूमिका दिखाएं और लोगों के बीच एंटी हिंदू वादी छवि को सुधारने की कोशिश करें और इस कोशिश में अगर सरकार महा विकास आघाडी से बाहर निकलती है तो पूरी की पूरी सहानुभूति शिवसेना को मिल सकती है और महाराष्ट्र के भीतर हिंदुत्ववादी छवि से दूर हो रही शिवसेना को फिर से हिंदू हिंदुत्ववादी छवि सुधार सकती है.
Source : Abhishek Pandey