महाराष्ट्र में आयी बाढ़ की तबाही में अब तक 164 लोगों की मौत

सैलाब में फसें लोगों के राहत बचाव के लिए NDRF की कई टीम महाराष्ट्र के बाहर कोलकत्ता और ओडिसा से पहुँची है. ओडिसा से आयी NDRF की टीम के साथ न्यूज़ नेशन की टीम भी उन इलाकों में पहुँची जहाँ बाढ़ ने सब कुछ तबाह कर दिया है.

author-image
Ritika Shree
New Update
Bihar Flood

महाराष्ट्र में बाढ़ से तबाही( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

महाराष्ट्र में आयी बाढ़ ने कोल्हापुर सांगली सातारा रत्नागिरी समेत कई इलाकों को डूबा रखा है. सैलाब में फसें लोगों के राहत बचाव के लिए NDRF की कई टीम महाराष्ट्र के बाहर कोलकत्ता और ओडिसा से पहुँची है. ओडिसा से आयी NDRF की टीम के साथ न्यूज़ नेशन की टीम भी उन इलाकों में पहुँची जहाँ बाढ़ ने सब कुछ तबाह कर दिया है. कोल्हापुर के पास महाराष्ट्र शिरोल जिला में बाढ़ ने बेहिसाब तबाही मचायी है, जहां तक आपकी नजर जाएगी सिर्फ पानी ही पानी नज़र आएगा. ओड़िसा से महाराष्ट्र के शिरोल पहुँची NDRF की टीम के साथ हम बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने उन गांव में पहुँचे जिनके नामोनिशान भी अब नही बचे.

यह भी पढ़ेः महाराष्ट्र में बाढ़ का भयानक मंजर, 875 गांव जलमग्न और अब तक इतनों की मौत

महाराष्ट्र के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में उड़ीसा से आयी एनडीआरएफ की 8 टीम राहत और बचाव में लग गयी है. इसके अलावा कोलकाता से भी NDRF की 4 टीम महाराष्ट्र में राहत और बचाव के काम में जुटी है. कृष्णा नदी के खतरनाक जल बहाव के बीच NDRF का हर आपरेशन यहां चुनौती भरा है. लेकिन इस बीच राहत बचाव में जुटा हर दल युद्धस्तर पर काम कर रहा है ताकि बाढ़ में फसें हर एक व्यक्ति तक पहुँचकर उसकी मदद की जा सके. पूरे महाराष्ट्र में इस वक़्त NDRF की 34 टीम अलग अलग जगह पर डिप्लॉय की गई है. जिनमें पालघर १, ठाणे २, रायगड १ , रत्नागिरी ६ , सिंधुदुर्ग २ , सांगली २ , सातारा ४  . कोल्हापूर ८ ,मुंबई ३, पुणे ४, और नागपूर में १ टीम मौजूद है.

यह भी पढ़ेः मुम्बई के वर्ली में बड़ा हादसा, 5 मरे, 1 घायल

बता दे कि, महाराष्ट्र में बारिश की वजह से पैदा हुए बाढ़ जैसे हालातों ने स्थिति बद से बदतर कर दी हैं. इस विनाशकारी बाढ़ की चपेट में आकर अब तक सैंकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लगभग 2,30,000 लोगों को निकाला गया है. जबकि इस दौरान कुल 149 मौतें हुई हैं. बाढ़ की वजह से अब तक 3,248 जानवरों की मौत हो गई है. पीएमओ ने बताया कि बाढ़ की वजह से कुल 50 लोग घायल हुए और 100 लापता हैं. इस दौरान 875 गांवों की बुरी तरह से प्रभावित होने की खबर मिली है.

HIGHLIGHTS

  • कोल्हापुर के पास महाराष्ट्र शिरोल जिला में बाढ़ ने बेहिसाब तबाही मचायी है
  • कोलकाता से भी NDRF की 4 टीम महाराष्ट्र में राहत और बचाव के काम में जुटी है
  • महाराष्ट्र के 875 गांवों की बुरी तरह से प्रभावित

Source : News Nation Bureau

maharashtra ndrf people Rescue Operation flood
Advertisment
Advertisment
Advertisment