Advertisment

मंच पर ही सोलापुर पुलिस ने असदुद्दीन ओवैसी को थमाया नोटिस, जानें क्या है मामला

Asaduddin Owaisi: AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असरुद्दीन ओवैसी जब मंच पर सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे, तो सोलापुर पुलिस ने उन्हें एक नोटिस थमा दिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
asaduddin owaisi news
Advertisment

AIMIM Asaduddin Owaisi: महाराष्ट्र में चुनाव को महज 6 दिन शेष बच गए हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां जोरशोर से चुनावी रैलियों व सभाओं को संबोधित करती नजर आ रही है. महायुति और महाविकास अघाड़ी के अलावा प्रदेश में MNS और AIMIM भी लगातार चुनावी प्रचार में जुटी हुई है. 

महाराष्ट्र में ओवैसी की जनसभा

एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी इन दिनों लगातार महाराष्ट्र में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. बीते दिन उन्होंने सोलापुर में एक सभा को संबोधित किया. इससे पहले वह मुंबई के भायखला में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने महायुति और महाविकास अघाड़ी पर जमकर जुबानी हमला बोला. 

यह भी पढ़ें- अमेरिका की केंद्रीय खुफिया विभाग की नई प्रमुख बनेंगी यह हिंदू महिला, डोनाल्ड ट्रंप ने जताया विश्वास

सभा से पहले मंच पर ही पुलिस ने ओवैसी को थमाया नोटिस

वहीं, बीते दिन जब ओवैसी मंच पर सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे तो वहां मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने उन्हें नोटिस थमा दिया. सोलापुर पुलिस की तरफ से नोटिस में हिदायत दी गई थी कि वह भाषण के दौरान किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना है और ना ही किसी प्रकार का कोई विवादित टिप्पणी करनी है. वहीं, इस नोटिस पर ओवैसी ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस कैसे नोटिस भेज सकती है. आचार संहिता लागू होने के बाद तो रिटर्निंग ऑफिसर पुलिस को कंट्रोल करता है.

पीएम मोदी और फडणवीस पर की टिप्पणी

बता दें कि सोमवार को एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा था कि प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि फडणवीस गृहमंत्री होकर हिंदू-मुसलमान कर रहे हैं. वह मुझे कहते हैं कि मैं महाराष्ट्र में क्या कर रहा हूं. हैदराबाद वापस चला जाऊं. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के नारे एक हैं तो सेफ हैं पर कहा कि क्या हम 10 साल से सेफ नहीं है. आप लोग कहते हैं मेरे कितने बच्चे हैं. मेरे 6 बच्चे हैं. आपने नहीं क्या तो मेरी क्या गलती है? साथ ही बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग देश को नहीं बल्कि वोट बैंक को एक करना चाहते हैं. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होना है. वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी.

MAHARASHTRA NEWS Maharashtra Elections 2024 Maharashtra Elections Solapur police served notice to Asaduddin Owaisi
Advertisment
Advertisment
Advertisment