कुछ तो गलत है, कुछ तो गड़बड़ है....महायुति की बढ़त पर इस नेता ने कह दी बड़ी बात

Sanjay Raut On Maharashtra Elections Result: महाराष्ट्र विधानसभा के शुरुआती रुझानों में महायुति भारी बहुमत से जीतती हुई नजर आ रही है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
maharashtra election result 2024

महायुति की बढ़त पर संजय राउत का बड़ा बयान

Advertisment

Sanjay Raut On Maharashtra Elections Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का नतीजा आज स्पष्ट हो जाएगा. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. मौजूदा रुझानों में महायुति की भारी बहुमतों से जीतती नजर आ रही है. वहीं, महाविकास अघाड़ी की स्थिति काफी खराब दिख रही है. अब तक महाराष्ट्र के कुल 288 सीटों में से 219 सीटों पर महायुति आगे और 56 सीटों पर एमवीए आगे दिख रहे हैं. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने चुनाव के नतीजों पर बड़ा बयान दिया है.

महायुति की बढ़त पर संजय राउत का बड़ा बयान

संजय राउत ने चुनावी नतीजों को लेकर कहा कि कुछ तो गड़बड़ है, कुछ तो गलत है, जो हम जो देख रहे हैं. यह हर कोई समझ रहा है कि क्या गलत है. महायुति को 120 से अधिक सीटें मिल रही है और एमवीए को 75 सीटें भी नहीं मिल रही है. 

'कुछ तो गड़बड़ है, कुछ तो गलत है'

बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में 288 सीटों पर मतदान हुआ था. महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन के बीच जहां कांटे की टक्कर बताई जा रही थी. वहीं, महायुति एक तरफा जीतती नजर आ रही है. तमाम एग्जिट पोल में भी महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनती दिखाई गई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित होते हैं या फिर महाराष्ट्र में बड़ा रुझान में बड़े बदलाव हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Wayanad सीट से प्रियंका गांधी आगे, क्या भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगी?

महाराष्ट्र में बड़ा फेरदबदल

पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो प्रदेश में शिवसेना और बीजेपी ने मिलकर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. हालांकि विधानसभा चुनाव के बाद दोनों दलों के बीच आपसी मतभेद देखा गया और उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने कांग्रेस के साथ मिलकर प्रदेश में सरकार बनाई और खुद सीएम बन गए.

जनता ने महायुति पर जताया 'भरोसा'

वहीं, ढाई साल के बाद उद्धव ठाकरे की सरकार गिर गई, जब शिवसेना दो गुटों में बंट गई और एकनाथ शिंदे ने 41 विधायकों के साथ जाकर बीजेपी से हाथ मिला लिया. जिसके बाद प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी ने गठबंधन के साथ मिलकर अपनी सरकार बनाई और एकनाथ शिंदे सीएम बनाए गए. शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और शिवसेना (शिंदे) के बाद एनसीपी भी दो गुटों में विभाजित हो गई. एनसीपी (अजित पवार) और एनसीपी (शरद पवार). महायुति में एनसीपी (अजित पवार), शिवसेना (शिंदे) और बीजेपी का गठबंधन है तो महाविकास अघाड़ी में एनसीपी (शरद पवार), शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और कांग्रेस का गठबंधन है. 

maharashtra election Sanjay Raut maharashtra assembly elections Maharashtra assembly elections 2024 Maharashtra Election 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment