Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को महज कुछ ही दिन शेष बच गए हैं. इसे लेकर पुलिस और जांच एजेंसियां लगातार प्रदेश में जांच में जुटी हुई है. इसी दौरान मुंबई में पुलिस ने एक ट्रक से करीब 80 किलो चांदी बरामद किया है. इसकी कीमत 80 करोड़ बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात मानखुर्द पुलिस वाशी चेक नाके पर गाड़ियों की चेकिंग के दौरान 80 किलो चांदी बरामद किया गया. चेकिंग के तुरंत बाद पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.
मुंबई में 80 किलो चांदी बरामद
पुलिस ने घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि यह चांदी अवैध तरीके से लाई गई थी. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चुनाव के मद्देनजर इसे लाया गया था या फिर इसके तार किसी और से जुड़े हुए हैं. आयकर विभाग की टीम चांदी के मालिक का पता करने में लगे हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Jhansi Medical College Fire: क्यों नर्स ने जलाई थी माचिस की तीली? बड़ी लापरहवाही ने 10 बच्चों की ली जान, सामने आया पूरा सच
चांदी की कीमत 80 करोड़
इस बड़ी कार्रवाई में पुलिस के हाथ 8476 किलो चांदी लगी है. चांदी बरामद करते ही पुलिस ने इसकी जानकारी चुनाव आयोग और आयकर विभाग को दी. आयकर विभाग यह पता करने की कोशिश कर रही है कि क्या इस चांदी का कोई वैध दस्तावेज है या नहीं. घटना के बाद से पुलिस और भी सर्तक हो चुकी है.
विक्रोली में साढ़े 6 किलो चांदी हुई थी जब्त
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मुंबई के विक्रोली में साढ़े 6 किलो चांदी की ईंटें जब्त की गई थी. इसकी कीमत भी करोड़ों की थी. पुलिस इसी जांच में जुटी हुई है कि आखिर यह ईंट है किसकी. अब तक उसके मालिक का भी पता नहीं चल पाया है. चुनावी माहौल को देखते हुए पुलिस और एजेंसियां पूरे प्रदेश में जांच कर रही है. कई जगह कैश तो कई जगहों पर भारी मात्रा में चांदी बरामद किए जा चुके हैं. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होने वाला है.