Rahul Gandhi on Caste Survey: महाराष्ट्र में जल्द कांग्रेस जाति-आधारित सर्वेक्षण की शुरुआत करवाने वाली है. राहुल गांधी ने कहा है कि तेलंगाना में तो यह सर्वे शुरू हो चुका है, ऐसे में अब महाराष्ट्र की बारी है. उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इससे जो डेटा सामने आएगा उसका इस्तेमाल प्रदेश के हर वर्ग के विकास के लिए नीतियां बनाने में किया जाएगा. इसके अलावा महाराष्ट्र में भी बहुत जल्द इसकी शुरुआत की जाएगी.
बता दें कि 6 नवंबर से कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के चुनावी वादे के तहत तेलंगाना सरकार के व्यापक सामाजिक-आर्थिक, रोजगार, राजनीतिक और जाति सर्वेक्षण की शुरुआत हुई थी. इसको लेकर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सर्वे का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मोदी जी, आज से तेलंगाना में जातिगत गिनती शुरू हो गई है. इससे मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल हम प्रदेश के हर वर्ग के विकास के लिए नीतियां बनाने में करेंगे. जल्द ही यह महाराष्ट्र में भी होगा.'
कांग्रेस नेता ने आगे लिखा, 'सबको पता है कि भाजपा देश में एक व्यापक जाति जनगणना नहीं करवाना चाहती है. मैं मोदी जी से साफ कहना चाहता हूं- आप देश भर में जातिगत जनगणना को रोक नहीं सकते हैं. हम इसी संसद में जातिगत जनगणना को पास करके दिखाएंगे और आरक्षण पर से 50% की दीवार को तोड़ देंगे.'
पूरा देश देखेगा जाति जनगणना
बता दें कि पिछले तीन दिनों के दौरान घरों की सूची बनाने के बाद गणना की शुरुआत के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करने वाले उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने जिला कलेक्टरों को नियमित आधार पर गणना करने वालों से बात करने का निर्देश दिया ताकि उनकी चिंताओं और शंकाओं का समाधान किया जा सके. उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार द्वारा किए गए जाति सर्वेक्षण को पूरा देश देखेगा. इस अभ्यास की सफलता सरकारी मशीनरी की प्रतिबद्धता पर निर्भर करती है.
यह दिन इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा
प्रदेश के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने तो इसे क्रांतिकारी शुरुआत कह दिया. उन्होंने शनिवार को कहा कि जाति सर्वेक्षण के लिए गणना की शुरुआत के साथ राज्य ने एक क्रांतिकारी यात्रा शुरू की है. उन्होंने कहा कि यह दिन इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा और सरकार आने वाले दिनों में यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करेगी कि राज्य सामाजिक न्याय के लिए अगली पीढ़ी की पहल और नीतियों में भारत में शीर्ष पर हो. रेड्डी ने 'एक्स' पर कहा, "हमारे नेता राहुल गांधी का सभी कमजोर वर्गों को सामाजिक न्याय देने का वादा तेलंगाना में एक वास्तविकता बनने जा रहा है."