/newsnation/media/media_files/2025/03/22/L9RAhphgv3aI7Wr6faiy.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
Thane News: महाराष्ट्र के ठाणे में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक 22 वर्षीय सफाई कर्मचारी की शनिवार को पानी की टंकी में गिरने से जान चली गई. पूरा मामला घोड़बंदर रोड स्थित एक 10-मंजिला हाउसिंग सोसाइटी का है, जहां पीड़ित सफाई के दौरान अचानक बेहोश होकर टंकी में गिर गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: केंद्र ने दी JNPT को चौक से जोड़ने वाले 6-लेन हाइवे को दी मंजूरी, 4500 करोड़ रुपये से होगा निर्माण
ये है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अनमोल भोये (22) के रूप में हुई है. वह सोसाइटी में पानी की टंकी की सफाई का काम कर रहा था. बताया जा रहा है कि सफाई के दौरान वह अचानक संतुलन खो बैठा और सीधे पानी की भरी हुई टंकी में जा गिरा. इस दौरान उसका एक साथी भी मौके पर मौजूद था, जो कि तत्काल मदद के लिए शोर मचाने लगा.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Road Accident: लातूर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत, एक की मौत
मौके पर पहुंची दमकल की टीम
वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और बचाव कार्य में जुट गई. इसके बाद भोये को टंकी से निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि, पुलिस का कहना है कि अब तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन इस घटना की जांच में फिर भी की जा रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि सफाई के दौरान सुरक्षा उपकरणों का उपयोग नहीं किया गया था, जिसकी वजह से ये घटना हुई है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Crime News: आवासीय विद्यालय के शिक्षक ने लगाई फांसी, 6 सहकर्मियों पर लगा उत्पीड़न का आरोप
यह भी पढ़ें: Maharashtra News: घोड़ाझरी झील में पिकनिक मनाने गए थे दोस्त, डूबकर 5 युवकों की मौत, पसरा मातम