महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Maharashtra CM Uddhav Thackeray) ने मेट्रो कार शेड प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है. ठाकरे सरकार अब कांजूर मार्ग पर नया शेड बनाएगी. दरअसल पर्यावरण की दृष्टि से इस प्रोजेक्ट का विरोध हो रहा था. जिसके बाद सरकार ने इसे रद्द करने का फैसला लिया है.
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने बताया कि हम उन लोगों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेते हैं जो आरे में प्रस्तावित मेट्रो कार शेड के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. आरे मेट्रो कार शेड प्रोजेक्ट को रद्द करके अब इसे कंजूर मार्ग पर स्थानांतरित किया गया है.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने आरे की 600 एकड़ जमीन को जंगल घोषित कर दिया है. इस प्रोजेक्ट को यहां से वापस ले लेने के बाद यहां पर जंगल का क्षेत्र बढ़कर 800 एकड़ हो गया है.
इसे भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे के समर्थन में उतरे चंपत राय के खिलाफ साधु-संत का उमड़ा गुस्सा
उद्धव ठाकरे ने कहा कि शेड अब कांजूर मार्ग पर बनेगा. वहां की सरकारी जमीन पर इसे बनाया जाएगा. सरकारी जमीन मुंबई मेट्रो को मुफ्त में दी जाएगी.
Source : News Nation Bureau