महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने रविवार को टॉस्क फोर्स के साथ बैठक की इस बैठक में हेल्थ सेकेट्री डॉ प्रदीप व्यास, डॉ तात्याराव लहाने, संजय ओक, डॉ अविनाश सुपे, डॉ शशांक जोशी, डॉ राहुल पंडित के अलावा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे भी मौजूद रहे. राजेश टोपे ने इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए बैठक के बारे में बताते हुए कहा कि, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन के अलावा दूसरा विकल्प नहीं दिखाई दे रहा है. हालांकि शनिवार को हुई सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं ने भी अपनी-अपनी राय दी थी और ज्यादातर नेता लॉकडाउन के पक्ष में नहीं दिखाई दे रहे थे.
आज टास्क कोर्स की बैठक में टास्क फोर्स के सदस्य और स्वास्थ्य मंत्री के नाते राजेेश टोपे भी मौजूद थे. राजेश टोपे ने बताया कि आरोग्य सेवा बढ़ाएं इस पर चर्चा हुई, बेड, ऑक्सीजन की कमी को लेकर चर्चा हुई. ऑक्सीजन निर्मति पर चर्चा हुई. ऑक्सीजन को लेकर एक बैठक कल होगी. लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट को लेकर होगी. बैठक, ज्यादा से ज्यादा अस्पतालों में इसे लेकर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. अंतिम संस्कार की जगह भीड़ नही हो इसे देखते हुए, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से अंतिम संस्कार सुविधा की जाएगी. रेमडीसीवीर सिर्फ जरूरत मंद को ही दी जाए अनावश्यक नहीं, कलेक्टर के माध्यम से प्राइवेट अस्पताल में दिया जाए इस तरह चर्चा हुई.
स्वास्थ्यमंत्री ने बताया कि रेमडीसीवीर की दवा का निर्यात बंद करने का लिए आव्हान किया गया था आज उन्होने बंद किया और इसके लिए केंद्र का धन्यवाद करता हूं. टास्क फोर्स के ज्यादा से ज्यादा लोगो का मत लॉक डाउन को लेकर था. एक दो दिनों में अलग अलग विभागों से चर्चा होगी और हो सकता है बुधवार को कैबिनेट की बैठक हो और उसके बाद क्या निर्णय होगा यह सीएम लोगों के सामने रखेंगें. हर जिले में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा बढ़ाने को लेकर कल होगी बैठक.
11 बजे सीएम और उपमुख्यमंत्री की बैठक होगी. राज्य में लोकडाउन की स्थिति निर्माण हो चुकी है. लॉकडाउन के शिवाय दूसरा पर्याय नज़र नही आ रहा है. सोमवार को सीएम उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बैठक में इसका अंतिम निर्णय हो सकता है. कल अंतिम निर्णय होने के बाद, बुधवार को होनेवाली कैबिनेट की बैठक के बाद वह निर्णय जनता के सामने रखा जाएगा.
HIGHLIGHTS
- कोरोना संक्रमण रोकने के लिए टॉस्क फोर्स की बैठक
- बैठक में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे भी मौजूद
- बैठक में अस्पतालों के बेड, ऑक्सीजन को लेकर हुई बात