Advertisment

उर्मिला मातोंडकर को MLC बनाएगी उद्धव सरकार, शिवसेना ने राज्यपाल के पास भेजा नाम

महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार ने इन 12 सदस्यों का नाम राज्यपाल के पास विधान परिषद नामांकित सदस्यों के लिए भेजा है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान पर, उर्मिला मांतोडकर ने सरकार पर बोला हमला

फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार ने इन 12 सदस्यों का नाम राज्यपाल के पास विधान परिषद नामांकित सदस्यों के लिए भेजा है. इनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस से 4 नाम भेजे गए हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से भी 4 और शिवसेना से भी 4 नाम भेजे गए हैं. इनमें सबसे चर्चित नाम फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर है.  

MP का चुनाव लड़ चुकी हैं उर्मिला मातोंडकर

शिवसेना के कोटे से फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर विधान परिषद जाएगी. इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने खुद उर्मिला मातोंडकर से फोन पर बातचीत की थी. लोकसभा चुनाव 2019 में उर्मिला मातोंडकर उत्तर मुम्बई से कांग्रेस के टिकट पर MP का चुनाव लड़ चुकी हैं. हाल ही में कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच छिड़ी जंग में उर्मिला मातोंडकर ने कंगना को निशाने पर लिया था.

कंगना-उर्मिला आमने सामने

वहीं इससे पहले उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) के राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान दिए गए स्टेटमेंट पर उनका समर्थन करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि कंगना को याद करना चाहिए कि जया बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में उस वक्त हैं, जब कंगना पैदा नहीं हुईं थी. इसके साथ ही उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने यह भी कहा कि पूरा देश ड्रग्स के खतरे का सामना कर रहा है और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी जानती हैं कि उनका गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से ही ड्रग्स निकलता है.

राष्ट्रवादी काँग्रेस
एकनाथ खडसे 
राजू शेट्टी
यशपाल भिंगे 
आनंद शिंदे 

भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
रजनी पाटील 
सचिन सावंत 
मुझफ्फर हुसेन 
अनिरुद्ध वनकर

शिवसेना
उर्मिला मातोंडकर
चंद्रकांत रघुवंशी
विजय करंजकर
नितीन बानगुडे पाटिल

Source : News Nation Bureau

maharashtra Uddhav Thackeray Shiv Sena Urmila Matondkar MLC
Advertisment
Advertisment