महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Udhav Thackerey) ने मोदी सरकार को बड़ा झटका दिया है. एक बयान में उद्धव ठाकरे ने कहा, राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक को तभी समर्थन देंगे, जब उनकी मांग मान ली जाएंगी. शिवसेना ने नागरिकता संशोधन विधेयक का लोकसभा में समर्थन किया था, लेकिन सरकार से मांग की थी कि नागरिकता जिनको दी जाएगी, उन्हें अगले 25 साल तक वोट देने का अधिकार नहीं होगा.उद्धव ठाकरे का बयान राहुल गांधी के ट्वीट के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था- जो कोई भी इसका समर्थन करता है, वह हमारे राष्ट्र की नींव को नष्ट करने का प्रयास कर रहा है.
यह भी पढ़ें : अमेरिकी आयोग की टिप्पणी को भारत के विदेश मंत्रालय ने खारिज किया, जानें क्या कहा
मंगलवार को नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने करारा हमला बोलते हुए कहा था- नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 भारतीय संविधान पर हमला है. जो कोई भी इसका समर्थन करता है, वह हमारे राष्ट्र की नींव को नष्ट करने का प्रयास कर रहा है. शायद राहुल गांधी का इशारा शिवसेना की ओर ही था. बताया जा रहा है कि नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 पर शिवसेना का समर्थन देना कांग्रेस को नागवार गुजरी है. यह भी कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने अपनी नाराजगी शिवसेना तक पहुंचाई थी.
सोमवार को शिवसेना ने बिल का समर्थन तो कर दिया, लेकिन मंगलवार सुबह से ही शिवसेना की ओर से विरोधाभासी बयान आने लगे, तभी से राजनीतिक हलकों में यह कयास लगाए जाने लगे कि शिवसेना शायद ही नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 का राज्यसभा में समर्थन कर पाए. पहले संजय राउत का ट्वीट आया. उन्होंने कहा, राजनीति में कोई भी निर्णय अंतिम नहीं होता है. उसके बाद अरविंद सावंत का बयान आया, जिसमें उन्होंने कहा- शिवसेना देशहित में फैसले लेती है. जो कोई भी फैसला देशहित में होता है, शिवसेना उसके साथ खड़ी होती है.
यह भी पढ़ें : 'मेक इन इंडिया' से 'रेप इन इंडिया' की ओर बढ़ रहा है देश, लोकसभा में बोले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी
उसके बाद अंत में अब उद्धव ठाकरे का बयान आ गया है. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि शिवसेना तब तक इस बिल का समर्थन नहीं करेगी, जब तक उनकी मांग नहीं मान ली जाती. शिवसेना की मांग है कि जिन शरणार्थियों को नागरिकता दी जाए, उन्हें अगले 25 सालों तक मताधिकार से वंचित रखा जाए. हालांकि सरकार ने इस मांग पर अब तक कोई विचार नहीं किया है. जाहिर है कि शिवसेना इस बिल का विरोध करेगी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो