उद्धव ठाकरे ने PM नरेंद्र मोदी के फैसले पर उठाए सवाल, कहा- अचानक लॉकडाउन करना गलत, लेकिन...

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeay) ने रविवार को कहा कि अचानक लॉकडाउन (Lockdown) लागू किया जाना गलत था और अब इसे तुरंत नहीं हटाया जा सकता है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Uddhav Thackeray

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने रविवार को कहा कि अचानक लॉकडाउन (Lockdown) लागू किया जाना गलत था और अब इसे तुरंत नहीं हटाया जा सकता है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोविड-19 (Covid-19) के मामले बढ़ने के बीच ठाकरे ने यह भी कहा कि आने वाले बारिश के मौसम (मानसून) में अत्यधिक सतर्क होने की जरूरत है.

यह भी पढ़ेंःविदेश समाचार अंतिम ब्रितानी गवर्नर ने कहा- चीन ने दिया हांगकांग को धोखा, लेकिन अब बर्दाश्त नहीं करेंगे

उद्धव ठाकरे ने टीवी पर प्रसारित एक संदेश में कहा कि अचानक लॉकडाउन लागू किया जाना गलत था. इसे तुरंत हटा देना भी उतना ही गलत होगा. हमारे लोगों के लिए यह दोहरा झटका होगा. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी. इसका प्रथम चरण 25 मार्च से 14 अप्रैल था, जिसे 15 अप्रैल से बढ़ाते हुए तीन मई तक (दूसरा चरण) किया गया था. 

इसका तीसरा चरण चार मई से 17 मई तक था और अब लॉकडाउन 4.0 कुछ छूट के साथ 18 मई से 31 मई तक है. ठाकरे ने कहा कि केंद्र सरकार ने थोड़ी मदद की है लेकिन वह कोई राजनीतिक छींटाकशी नहीं करेंगे. उल्लेखनीय है कि ठाकरे की पार्टी शिवसेना ने पिछले साल भाजपा से वर्षों पुराना अपना नाता तोड़ लिया था. मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को अभी तक माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की बकाया राशि नहीं मिली है.

यह भी पढ़ेंःपश्चिम बंगाल न्यूज़ सेना, एनडीआरएफ चक्रवात से प्रभावित पश्चिम बंगाल में जनजीवन पटरी पर लाने में जुटे

ट्रेन टिकट किराये (प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाने के लिये) का केंद्र का हिस्सा मिलना अभी तक बाकी है. कुछ दवाइयों की अब भी कमी है. शुरुआत में, हमने पीपीई किट और अन्य उपकरणों की कमी का भी सामना किया.

PM modi Uddhav Thackeray covid-19 corona-virus lockdown Maharashtra Cm
Advertisment
Advertisment
Advertisment