महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. राज्य में दो बड़े गठबंधन है, जो सीट बंटवारे को लेकर चर्चा कर रहे हैं. इस बीच, उद्धव ठाकरे ने बड़ा दावा कर दिया. उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे को लेकर जारी बातचीत अंतिम चरण में है. कल या फिर अगले दो से तीन दिनों में सीट बंटवारे पर मुहर लग जाएगी.
महाविकास अघाड़ी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर जारी खींचतान के बीच ठाकरे ने काह कि सहयोगियों के बीच सौदेबाजी को टूटने नहीं दिया जा सकता है. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र की जनता इस बार सत्ता की कमान विपक्ष के हाथों सौंपने वाली है.
विदर्भ और मराठवाड़ा पर सबकी नजर
विदर्भ और मराठवाड़ा में कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के बीच 25 सीटों को लेकर खींचतान चल रही है. दोनों ही दल इन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और कोई भी यहां से सीटें छोड़ने को राजी नहीं है. इसी मुद्दे को सुलझाने के लिए शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत जल्द ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बात करने वाले हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा की वर्तमान स्थिति
महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं, और सरकार बनाने के लिए किसी भी दल या गठबंधन को कम से कम 145 सीटों की आवश्यकता होती है. सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के पास कुल 202 सीटें हैं, जिनमें से 102 सीटें भाजपा के पास, 40 एनसीपी (अजित पवार गुट) के पास, 38 शिवसेना (शिंदे गुट) के पास, और 22 अन्य छोटे दलों के पास हैं. वहीं, विपक्ष के पास कुल 75 सीटें हैं, जिनमें कांग्रेस के पास 37, शिवसेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार गुट) के पास 16-16 सीटें हैं, और छह सीटें अन्य छोटे दलों के पास हैं. इसके अलावा, 15 सीटें इस समय रिक्त हैं.