शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे की सोमवार सुबह अचानक से तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी जानकारी खुद उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने साझा की है. जानकारी के अनुसार, ठाकरे के हार्ट ब्लॉकेज की जांच की जा रही है. दशहरे के दिन ठाकरे मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे. इसके कुछ घंटे बाद ही उनकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद सोमवार की सुबह उन्हें सांस लेने में दिक्कत की समस्या आने लगी. तबीयत ज्यादा बिगड़ते ही घर के लोग ठाकरे को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों के कहने पर उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया गया.
उद्धव ठाकरे की बिगड़ी तबीयत
मिली जानकारी के अनुसार, ठाकरे की पहले भी हार्ट सर्जरी हो चुकी है. साल 2012 में ठाकरे की एंजियोप्लास्टि हुई थी. एंजियोप्लास्टि के बाद ठाकरे के दिल में दर्द भी उठा था, तब साल 2016 में लीलावती अस्पताल में एंजियोग्राफी हुई थी. एक बार फिर से उन्हें हार्ट से जुड़ी समस्या हुई. फिलहाल, उद्ध ठाकरे की हालत सही बताई जा रही है, लेकिन फिलहाल वह अस्पताल में ही डॉक्टरों के निरीक्षण में हैं.
यह भी पढ़ें- मुंबई में नहीं देना पड़ेगा Toll Tax, शिंदे सरकार ने दिया बड़ा तोहफा
अस्पताल में एडमिट हुए ठाकरे
बता दें कि महाराष्ट्र में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोरशोर से तैयारी में जुटे हुए हैं. उद्धव ठाकरे भी लगातार चुनावी रैलियों को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. थकान ज्यादा होने की वजह से ठाकरे की तबीयत खराब हुई है. शिवसेना (यूबीटी) लगातार महाविकास अघाड़ी से उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री चेहरा बनाने की मांग कर रहे हैं.
उद्धव ठाकरे को सीएम फेस बनाने की मांग
दशहरे के मौके पर शिवसेना ने तो ठाकरे को भावी मुख्यमंत्री बताते हुए कई जगहों पर पोस्टर भी लगाए थे. अब देखना होगा कि महाविकास अघाड़ी उद्धव ठाकरे को सीएम फेस बनाते हैं या नहीं. उधर, एनसीपी शरद पवार ने पहले ही साफ कह दिया है कि विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद ही सीएम फेस पर मुहर लगाई जाएगी.