कंगना की दाऊद से तुलना करने वाले उद्धव के मंत्री प्रताप सरनाईक पर भी लगे अवैध निर्माण के आरोप

कंगना रनौत (kangana ranaut) की दाऊद इब्राहिम (Dawood Inrahim) से तुलना करने वाले शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री प्रताप सरनाईक (Pratap Sarnaik) पर भी अवैध निर्माण के आरोप लग चुके हैं.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Kangana

कंगना रनौत और प्रताप सरनाइक( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कंगना रनौत (kangana ranaut) की दाऊद इब्राहिम (Dawood Inrahim) से तुलना करने वाले शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री प्रताप सरनाईक (Pratap Sarnaik) पर भी अवैध निर्माण के आरोप लग चुके हैं. सरनाईक पर आरोप था कि उन्होंने मुंबई से सटे ठाणे में एक 13 मंजिला इमारत खड़ी कर दी जिसकी ऊपर की चार मंजिलें अवैध थी. इस इमारत को सिर्फ नौ मंजिल तक बनाने की अनुमति थी. पेशे से बिल्डर सरनाईक ने अधिकारियों की मिलीभगत कर 13 मंजिला इमारत खड़ी कर दी. सामाजिक कार्यकर्ताओं के ऐतराज के बाद मामला कोर्ट में गया था. कोर्ट ने थाने म्युनिसिपल कॉरपोरेशन को ऊपर के 4 मंजिल ढहाने के आदेश भी दिए थे लेकिन इमारत में रह रहे लोगों की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने डिमोलिशन पर स्टे लगा दिया था.

यह भी पढ़ेंः कंगना का उद्धव पर बड़ा हमला, बोलीं- 'तुम कुछ नहीं हों सिर्फ़ वंशवाद का नमूना हो'

दाऊद की संपत्ति पर भी कार्रवाई नहीं
ये वही बीएमसी है जिसे दो महीने पहले ही भिंडी बाजार इलाके में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की प्रोपर्टी न तोड़ने पर हाईकोर्ट की कड़ी फटकार लगी थी. दाऊद इब्राहिम की मुंबई के भिंडी बाजार में अवैध संपत्ति है. हाजी इस्माइल मुसाफिरखाना नाम की इमारत को लेकर बीएमसी ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. भिंडी बाजार में आतंकी दाऊद इब्राहिम से इमारत को लेकर हाईकोर्ट से कड़ी फटकार लगी थी. जून 2020 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने BMC और महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) को फटकार लगाते हुए पूछा था कि उन्होंने भिंडी बाजार में स्थित जीर्ण-शीर्ण इमारत को क्यों नहीं ध्वस्त किया? हाईकोर्ट की एकल पीठ ने तभी चेताया था कि मानसून आने पर अगर ये इमारत या इसका कोई हिस्सा गिरता है तो इससे जानमाल की क्षति हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः कंगना रनौत के ऑफिस पर BMC का बुलडोजर बम, मनीष मल्होत्रा को मिला नोटिस का मरहम

कंगना पर कार्रवाई को लेकर हाईकोर्ट की रोक
बुधवार को बीएमसी ने कंगना के ऑफिस को तोड़ दिया. कंगना पर कार्रवाई के लिए बीएमसी हाईकोर्ट के उस आदेश का भी उल्लंघन किया जिसमें हाईकोर्ट ने 30 सितंबर तक कोरोना वायरस को देखते हुए ध्वस्तीकरण की किसी भी कार्रवाई पर रोक लगी दी थी. कंगना इस मामले को लेकर हाईकोर्ट गईं. हाईकोर्ट फिलहाल कंगना की किसी भी संपत्ति पर किसी भी तरह की कार्रवाई पर रोक लगी दी है. हाईकोर्ट ने इस मामले में बीएमसी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. आज इस मामले में सुनवाई की जानी है.

Source : News Nation Bureau

Kangana Ranaut कंगना रनौत BMC प्रताप सरनाइक Shivsena MLA Pratap Sarnaik
Advertisment
Advertisment
Advertisment