महाराष्ट्र में चुनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के नासिक शहर में 12 बेरोजगारों के खाते में अचानक 125 करोड़ रुपये आए. इसे देखकर सभी के होश उड़ गए. इसका उन्हें मैसेज मिला था. वे मैसेज को लेकर भागे-भागे बैंक पहुंच गए. उन्होंने जब पता किया तो सामने आया कि किसी ने उनके खाते में पैसे डाले हैं. बैंकवाले उनकी प्रोफाइल देखकर हैरान रह गए क्योंकि आजतक कभी भी उनके खाते में लाख रुपये का भी ट्रांजेक्शन नहीं हुआ था. यहां तो करोड़ की बात हो रही थी. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें: Putin on Trump: ट्रंप की जीत पर पुतिन का नहीं आया कोई रिएक्शन, बधाई देने के बजाय आई ये टिप्पणी
पुलिस के अनुसार, इन सभी बेरोजगारों का खाता मालेगांव मर्चेंट बैंक (Nashik Merchant Bank in Malegaon) में मौजूद है. इन खातों में कभी हजार से अधिक का ट्रांजेक्शन नहीं होता है. मगर अचानक इतनी ज्यादा रकम खाते में आने से सभी सन्न हो गए. यह देखकर युवक बेहद डर गए. यह रकम उनके खाते में किसने डाली, इसके बारे में युवकों को कोई जानकारी नहीं है. मगर चुनाव के दौरान हुई इस तरह की घटना चर्चा का विषय है. कुछ युवाओं ने स्थानीय नेता दादा भुसे को इस बारे में सूचना दी. इसकी जांच चल रही है.
किसने किया पैसा ट्रांसफर
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फर्जी कंपनियों ने लेनदेन किया होगा. ऐसे में इनके खातों में ये पैसे ट्रांसफर हो गए हों. ऐसा दावा भी हो रहा है कि बैंक की गलती से यह पैसे अकाउंट में शो हो रहे हैं. बैंक का इस मामले में कहना है कि न तो उनकी वजह से न तो सिस्टम में किसी गलती के कारण ऐसा हुआ है. पैसे इन लोगों के खाते में भेजा गया है.
10 करोड़ से 15 करोड़ की रकम जमा हुई
इस घटना के बाद से नासिक के मालेगांव में सनसनी फैल गई है. जांच में सामने आया कि बीते 15-20 दिनों में बैंक की इस शाखा में इन 12 खातों में 100 से 500 करोड़ का लेनदेन हुआ. शेल कंपनियां बनाकर इन युवाओं के नाम पर 10 करोड़ से 15 करोड़ की रकम जमा हुई. कुछ दिन पहले सिराज अहमद नाम के शख्स ने मालेगांव बाजार समिति में नौकरी दिलाने को लेकर इन युवकों से आधार कार्ड, पैन कार्ड, हस्ताक्षर लिया था. इसका खुलासा अब हुआ है.