Advertisment

पूर्व नेवी अफसर पर हमले के विरोध में मुंबई में इकट्ठा हुए पूर्व सैनिक

बता दें कि शुक्रवार को कथित शिवसेना कार्यकर्ताओं ने 62 वर्षीय एक सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी से मारपीट की. सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी ने उद्धव ठाकरे पर बने एक कार्टून को व्हाट्सऐप पर साझा किया था.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Madan Sharma  retired Navy officer

पूर्व नेवी अफसर पर हमले के विरोध में मुंबई में इकट्ठा हुए पूर्व सैनिक( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मुंबई (Mumbai) में एक सेवानिवृत्त नेवी अफसर के साथ कथित तौर पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. 62 वर्षीय सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी मदन शर्मा पर हमले के विरोध में अब सैनिक भी उतरे आए हैं. मुंबई में भारी संख्या में सैनिक इकट्ठा हुए हैं और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: रिया के खुलासे के बाद बढ़ी सारा अली खान की मुश्किलें, NCB कर सकती है पूछताछ

पीड़ित सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी मदन शर्मा का कहना है, 'हमारे देश में हर किसी को अपनी बात रखने और व्यक्त करने की स्वतंत्रता है. व्हाट्सएप जुड़े रहने और समाचार साझा करने का एक माध्यम है. सरकार को एक संदेश के स्रोत की पहचान करने के लिए कदम उठाना चाहिए, जहां से यह उत्पन्न हुआ है.'

बता दें कि शुक्रवार को कथित शिवसेना कार्यकर्ताओं ने 62 वर्षीय एक सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी से मारपीट की. सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी ने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर बने एक कार्टून को व्हाट्सऐप पर साझा किया था, जिसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला बोल दिया. यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे उपनगर कांदिवली के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स इलाके में हुई.

यह भी पढ़ें: ड्रग्स केस: रिया के खुलासे के बाद एक्शन में NCB, गोवा-मुंबई में छापे

पुलिस ने इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने कहा कि सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी मदन शर्मा ने एक व्हाट्सऐप ग्रुप में ठाकरे पर एक कार्टून भेजा था. कुछ शिवसेना कार्यकर्ता उनके घर गए और उनके साथ मारपीट की. शर्मा की आंख में चोट लग गई और अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 325 और दंगे से संबंधित प्रावधानों के तहत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

maharashtra Uddhav Thackeray mumbai मुंबई उद्धव ठाकरे
Advertisment
Advertisment
Advertisment